बिजनेस
September Bank Holidays 2025: 13 से 30 सितंबर के बीच इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

September Bank Holidays 2025 : अगर आपको बैंक संबंधित कोई भी काम है तो फटाफट पूरा लीजिए क्योंकि 12 से 30 सितंबर के बीच 9 दिन बैंक बंद रहने वाले है। इन अवकाशों में ईद, नवरात्रि, शनिवार (दूसरा व चौथा) और रविवार शामिल है।जम्मू और कश्मीर में 22-23 सितंबर को महाराजा हरि सिंह जयंती और पश्चिम बंगाल असम ओडिशा,त्रिपुरा में 29-30 सितंबर महासप्तमी व अष्टमी के चलते बैंक बंद रहेंगे। बैंक बंद के चलते चेकबुक पासबुक समेत कई बैंकिंग संबंधित काम प्रभावित हो सकते है, हालांकि ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी, जिसे कई काम हो सकेंगे।
ऐसे तय की जाती है राज्य और केन्द्र की छुट्टियां
- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, हर महीने के दूसरे/ शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. जबकि हर रविवार को साप्ताहिक अवकाश भी होता है।
- त्योहारों पर बैंकों में काम नहीं होता । भारत में बैंक की छुट्टियों में राष्ट्रीय अवकाश (राजपत्रित अवकाश) व सरकारी अवकाश (राज्य/केंद्र) शामिल हैं।
- राज्य सरकार की छुट्टियां अलग अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं, जबकि केंद्र सरकार की छुट्टियाँ पूरे देश में एक जैसी रहती हैं।
- क्षेत्रीय छुट्टियां किसी विशेष राज्य या क्षेत्र से संबंधित होती हैं। एक राज्य में किसी दिन अवकाश होने का मतलब यह नहीं है कि दूसरे राज्य में भी छुट्टी होगी।
सितंबर में कब कब बंद रहेंगे बैंक
- 12 सितंबर- ई-ए-मिलाद की वजह से जम्मू और श्रीनगर में बैंक
- 13 सितंबर – दूसरा शनिवार
- 14 सितंबर – रविवार
- 21 सितंबर – रविवार
- 23 सितंबर – जम्मू और कश्मीर महाराजा हरि सिंह जयंती
- 27 सितंबर – दूसरा शनिवार
- 28 सितंबर – रविवार
- 29 सितंबर – महा सप्तमी/दुर्गा पूजा (असम, ओडिशा, पंजाब, सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल)
- 30 सितंबर – महा अष्टमी/दुर्गा पूजा (कोलकाता, पटना, रांची, अगरतला, भुवनेश्वर, इम्फाल, जयपुर, गुवाहाटी)