बिजनेस

Sensex 230 अंक गिरकर 61,750 पर हुआ बंद

Sensex :शेयर बाजार में हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन, यानी गुरुवार (17 नवंबर) को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 230 अंकों की गिरावट के साथ 61,750 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 65 अंक बढ़कर 18,343 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं सिर्फ 8 शेयरों में गिरावट रही।

इससे पहले बुधवार को बाजार ने नया 52 वीक हाई बनाया था। सेंसेक्स 62,052.57 पर पहुंच गया। हालांकि ये 107.73 अंक या 0.17% बढ़कर 61,980 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 6.25 या 0.034% की मामूली बढ़त के साथ 18,409.65 बंद हुआ था।

Read more:IND vs NZ: भारत के लिए पहला मैच खेलते ही इतिहास रचेगा ये घातक खिलाड़ी

टाटा कंज्यूमर, अडाणी एंटरप्राइजेज, LT, पावर ग्रिड, HDFC लाइफ, ICICI बैंक, भारती एयरटेल समेत 13 शेयर्स निफ्टी के टॉप गेनर रहे। टाइटन, M&M, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल, हिंडाल्को, मारुति, ग्रासिम, डॉ रेड्‌डी, बजाज ऑटो समेत 37 शेयर्स निफ्टी के लूजर्स रहे।

बैंक और ऑटो सेक्टर में गिरावट
Sensex :वहीं NSE के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 9 में गिरावट देखने को मिली। बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, IT, मेटल, फार्मा, प्राइवेट बैंक, FMCG और मीडिया सेक्टर में गिरावट रही। सिर्फ PSU बैंक और रियल्टी सेक्टर में तेजी देखने को मिली।

Related Articles

Back to top button