See Video : तो क्या हो गई Tejasswi Prakash और Karan Kundrra की शादी !

See Video : ‘बिग बॉस 15’ की विनर बनने के बाद से Tejasswi Prakash काफी ज्यादा सुर्खियां में रहती है. वो आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फोटो शेयर करते रहती हैं. बिग बॉस 15 के घर में रहते हुए ही Tejasswi और Karan Kundrra के बीच रिलेशनशिप शुरू हो गया था. शो से बाहर आने के बाद भी दोनों एक साथ हैं. कई मौके पर दोनों को साथ स्पॉट किया जाता है. हाल ही में एक बार फिर दोनों को साथ स्पॉट किया गया है. इस दौरान जिस लुक में Tejasswi Prakash दिखीं हैं वो सभी को काफी हैरान कर रहा है.
बता दें कि Tejasswi Prakash एक बार फिर अपने बॉयफ्रेंड Karan Kundrra के साथ नजर आईं हैं, वहीं उनकी मांग में सिंदूर लगा हुआ है. इस समय टीवी सीरियल स्टार Karan Kundrra और एक्ट्रेस Tejasswi Prakash टीवी इंडस्ट्री के सबसे हॉट एंड हैपनिंग कपल में से एक हैं. मुंबई में दोनों को स्पॉट किया गया, इस दौरान Tejasswi ने हरे रंग की साड़ी पहन रखा है. लेकिन उनकी साड़ी से ज्यागा उनके माथे में लगे लाल सिंदूर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. कुछ मिनटों में ही दोनों की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.
हो गई @itsmetejasswi और @kkundrra की शादी ! pic.twitter.com/8viU5wTxoA
— Trisha Agrawal (@trishaagra82) April 9, 2022
इस फोटो और वीडियो में अदाकारा Tejasswi Prakash नई नवेली दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं. जिसकी तस्वीरें मिनटों में ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. इन तस्वीरों में ये दोनों बिल्कुल नए-नवेले दूल्हा-दुल्हन की तरह लग रहे थे. तेजस्वी प्रकाश के लाल सिंदूर ने लोगों का सारा ध्यान खींच लिया. एक ही फ्रेम में ये दोनों बिल्कुल पति-पत्नी की तरह लग रहे थे.
वायरल हो रहा वीडियो
टीवी सीरियल स्टार Karan Kundrra इस दौरान अपनी गर्लफ्रेंड Tejasswi Prakash का हाथ कसकर थामे हुए नजर आए. कपल के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अदाकारा तेजस्वी प्रकाश ने इस दौरान करण कुंद्रा को सभी के सामने कसकर गले लगा लिया. ये तस्वीरें हर किसी का ध्यान खींच रही हैं. करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की तस्वीरें शूट से हैं, जिसमें दोनों नजर आएंगे. इन दोनों सितारों को बिग बॉस 15 के बाद जमकर ऑफर्स मिल रहे हैं.