SEBI’s New Rules: SEBI ने किया बड़ा ऐलान, अब रिटेल निवेशक को मिलेगा ये फायदा…
SEBI’s New Rulesभारत में अब खुदरा निवेशकों के लिए एल्गो ट्रेडिंग का रास्ता खोल दिया गया है. पहले यह सुविधा केवल बड़े निवेशकों और संस्थाओं को ही मिलती थी. लेकिन अब सेबी ने खुदरा निवेशकों को भी इस सुविधा का लाभ उठाने की अनुमति दे दी है. इससे अब छोटे निवेशक भी तेजी से और आसानी से शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर सकेंगे
एल्गो ट्रेडिंग क्या है?
एल्गो ट्रेडिंग का मतलब है कि कंप्यूटर प्रोग्राम के जरिए शेयरों की खरीद और बिक्री की जाती है. इसमें कुछ खास नियम और शर्तें पहले से तय की जाती हैं. जब वे शर्तें पूरी होती हैं तो कंप्यूटर प्रोग्राम ऑर्डर को बहुत तेजी से execute कर देता है. इससे ट्रेडिंग बहुत तेज होती है.
ऐसे होगा काम
एल्गो ट्रेडिंग केवल पंजीकृत ब्रोकर के जरिए किया जा सकेगा. इसका मतलब है कि निवेशक केवल उन्हीं ब्रोकरों से यह सुविधा ले सकते हैं जो सेबी से पंजीकृत हों. हर एल्गो ऑर्डर को शेयर बाजार द्वारा एक विशिष्ट पहचानकर्ता (ID) दिया जाएगा. इससे यह सुनिश्चित होगा कि हर ट्रेड को ट्रैक किया जा सके.
ब्रोकर को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे एल्गो ऑर्डर और सामान्य ऑर्डर के बीच अंतर समझते हैं. इसके साथ ही ब्रोकर को यह भी देखना होगा कि वे एल्गो ट्रेडिंग की सभी शर्तों और नियमों का पालन कर रहे हैं. एल्गो ऑर्डर देने वाले को भी शेयर बाजार में सूचीबद्ध होना पड़ेगा. इसके अलावा अगर किसी तरह का उल्लंघन होता है तो ब्रोकर जिम्मेदार होंगे
सेबी ने क्या किया है?
SEBI’s New Rulesभारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक नया नियम बनाया है. इससे अब खुदरा निवेशक भी एल्गो ट्रेडिंग का हिस्सा बन सकते हैं. यह सुविधा 1 अगस्त 2025 से शुरू होगी. इससे निवेशकों को फायदे होंगे. इसका मतलब है कि शेयरों को खरीदने और बेचने में आसानी होगी और निवेशकों को जल्दी मुनाफा होगा. सेबी ने इस एल्गो ट्रेडिंग को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए एक नियामकीय ढांचा तैयार किया है. इस ढांचे के तहत कुछ नियम हैं सभी निवेशकों और ब्रोकरों को पालन करना होगा. इन नियमों से निवेशकों के हितों की सुरक्षा की जाएगी.