देश

School Close: इतने दिनों तक सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान, जाने वजह

School Close पटना: देश के कई राज्यों में इस समय भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। जिसके चलते कई हिस्सों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिसे देखते हुए विभाग ने नदियों के किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने का आग्रह किया है। वहीं बिहार में भी भारी बारिश तबाही मचा रही है। यहां गंगा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। जिसके चलते प्रशासन ने लोगों को सतर्क करने की सलाह दी है। हालात को देखते हुए यहां जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है।

जलस्तर खतरे के निशान को पार कर जाने के मद्देनजर मंगलवार को ग्रामीण इलाकों में 76 सरकारी स्कूलों को 31 अगस्त तक बंद करने का आदेश दिया है। पटना के जिलाधिकारी (डीएम) चंद्रशेखर सिंह की ओर से मंगलवार को जारी एक परिपत्र के अनुसार, “गंगा नदी में जलस्तर के बढ़ने के मद्देनजर पटना जिले के आठ ब्लॉकों में कुल 76 सरकारी स्कूल 31 अगस्त तक बंद रहेंगे।

हाल ही में एक टीचर बह गए थे
School Close बिहार सरकार ने हाल ही में जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर स्कूल बंद करने का निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया था। यह आदेश पटना के निकट एक सरकारी स्कूल के शिक्षक के गंगा नदी में गिरने और तेज बहाव में बह जाने की घटना के तुरंत बाद आया है। बता दें कि नसीरगंज घाट पर एक शिक्षक नाव में चढ़ते दौरान गंगा नदी में बह गए थे।

 

 

 

Related Articles

Back to top button