टेक्नोलोजी

SBI UPI service down: SBI ग्राहकों को बड़ा झटका! SBI की UPI सर्विस कल रहेगी बंद,

SBI UPI service down : यदि आप SBI के कस्टमर हैं और SBI के UPI से पेमेंट करते हैं तो खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। बता दें कि 6 अगस्त 2025 को आप SBI के UPI का इस्तेमाल कर पेमेंट नहीं कर पाएंगे।

मेंटेनें के चलते बंद रहेगी सर्विस

 

SBI के मुताबिक 6 अगस्त को बैंक के मेंटेंनेंस के चलते UPI सर्विस बंद रहेगी। SBI ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है।

SBI के मुताबिक 6 अगस्त को बैंक के मेंटेंनेंस के चलते UPI सर्विस बंद रहेगी। SBI ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है।

 

कितनी देर के लिए बंद रहेगी सर्विस

जानकारी के अनुसार 6 अगस्त 2025 को रात 01:00 बजे से लेकर 01:20 बजे तक UPI सर्विस बंद रहेगी। यानी इन 20 मिनट के लिए कस्टमर्स कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं कर सकेंगे।

 

यह भी पढ़ें- Uttarkashi Cloudburst: बादल फटने से मची तबाही; 4 की मौत, 50 से ज्यादा लापता….

 

UPI Lite का करें इस्तेमाल

यदि आप मेंटेनेंस के दौरान पेमेंट करना चाहते हैं तो आप UPI Lite का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

क्या है UPI Lite?

UPI Lite एक लाइटवेट पेमेंट सर्विस है, भारत सरकार और NPCI ने इसे छोटे (500 रुपये तक) और स्मूद पेमेंट करने के लिए लॉन्च किया है। इससे छोटे पेमेंट किए जाते हैं।

 

इसमें आपको पेमेंट करने के लिए कोई पिन नहीं डालना पड़ता। UPI Lite से भुगतान करने के लिए आपको नेटवर्क या इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती और पेमेंट फास्ट प्रोसेस होता है।

 

कैसे एक्टिव होता है UPI Lite?

PhonePe, Paytm, Google Pay खोलें

UPI Lite ऑप्शन पर क्लिक करें

अपना UPI Lite में पैसे डालने के लिए अपना बैंक अकाउंट सिलेक्ट करके लिंक करें।

रुपये वॉलेट में ऐड करें

UPI PIN डालें

बस हो गया आपका UPI Lite वॉलेट अकाउंट एक्टिव

Related Articles

Back to top button