SBI Scheme: SBI ने लॉन्च की घर लखपति योजना, जानिए किसे और कैसे मिलेगा लाभ…

SBI Scheme वित्त मंत्रालय की तरफ से ज्यादा से ज्यादा जमा राशि जुटाने के निर्देश के बाद एसबीआई ने शुक्रवार को दो नई जमा स्कीमों को लॉन्च करने का एलान किया है। इसमें एक ‘हर घर लखपति.’ नाम से शुरू की गई आवर्ति जमा योजना है जिसमें ग्राहक किसी खास लक्ष्य के हिसाब से एक लाख रुपये या इससे मल्टीपल राशि (दो लाख, तीन लाख, चार लाख आदि) जमा करा सकते हैं।
80 वर्ष आयु वर्ग के बुजुर्ग ग्राहकों के लिए एक नई सावधि जमा स्कीम भी शुरू की गई है। इसे “एसबीआइ पैट्रोन्स” नाम से लॉन्च किया गया है। वैसे देर शाम तक एसबीआई ने यह नहीं बताया था कि इन दोनों स्कीम पर ब्याज की दर क्या होगी और ग्राहकों को इसके तहत किस तरह के फायदे दिए जाएंगे। इस बारे में पूछने पर बैंक के अधिकारियों ने कहा है कि स्कीम की विस्तृत जानकारी बाद में उपलब्ध कराई जाएगी।
तीन वर्ष की होगी हर घर लखपति योजना
SBI Schemeवैसे हर घर लखपति योजना की अवधि तीन वर्ष होगी और इस पर सामान्य ब्याज दर की ही अदाएगी की जाएगी। एसबीआई तीन से पांच वर्ष से ज्यादा अवधि की आवर्ति जमा योजना पर 6.75 फीसद का ब्याज देता है जबकि बुजुर्गों के लिए इस अवधि पर 7.25 फीसद का ब्याज दिया जाता है।



