Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
बिजनेस

SBI लॉकर के चार्ज में किया बड़ा बदलाव, जान लें कितना देना होगा चार्ज…

SBI Locker Update देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने उन ग्राहकों के लिए एक खास नोटिफिकेशन जारी किया है, जिनके बैंक में लॉकर हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देश का पालन करने के लिए SBI ने सभी लॉकर धारकों से काहा कि वे अपनी संबंधित बैंक ब्रांच में जाएं और जल्द से जल्द नए लॉकर एग्रीमेंट पर साइन करें. यह घोषणा बैंक की ओर से एक ट्वीट के माध्यम से की गई, जिसमें ग्राहकों के हस्ताक्षर करने से पहले नए एग्रीमेंट के नोटिस को पढ़ने के महत्व पर जोर दिया गया.

आरबीआई ने सभी बैंकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि उनके लॉकर होल्डर में से कम से कम 50% 30 जून, 2023 तक नए एग्रीमेंट पर साइन करें. इसके अलावा सभी बैंकों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने ग्राहकों को आवश्यक डिटेल प्रदान करने के साथ-साथ आरबीआई के कुशल पोर्टल पर अपने लॉकर एग्रीमेंट्स की स्थिति को अपडेट करें.

 

SBI ग्राहकों के लिए लॉकर के आकार और स्थान के आधार पर लॉकर के चार्ज अलग-अलग होंगे. छोटे और मध्यम आकार के लॉकरों पर लागू जीएसटी के साथ 500 रुपए का शुल्क लगेगा. दूसरी ओर बड़े लॉकरों के लिए 1000 रुपए के पंजीकरण शुल्क और जीएसटी की आवश्यकता होगी.

 

Read more सीढ़ियों के नीचे भूलकर भी न रखें ये चीजें, हो सकता है आर्थिक तंगी….

 

 

SBI Locker Updateजानिए कितना लगेगा चार्ज?

  1. शहरी या मेट्रो शहरों में छोटे लॉकरों के लिए एसबीआई ग्राहकों को 2,000 रुपए और जीएसटी का भुगतान करना होगा.
  2. छोटे शहरों या ग्रामीण इलाकों में जीएसटी के अलावा छोटे लॉकर का चार्ज 1,500 रुपए होगा.
  3. शहरी या मेट्रो शहरों में मध्यम आकार के लॉकरों की कीमत 4,000 रुपए और जीएसटी होगी.
  4. छोटे शहरों या ग्रामीण इलाकों में मध्यम आकार के लॉकर का चार्ज जीएसटी के साथ 3,000 रुपए होगा.
  5. बड़े और मेट्रो शहरों में बड़े आकार के लॉकर लेने वाले ग्राहकों से 8,000 रुपए और जीएसटी वसूला जाएगा.
  6. छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में बड़े आकार के लॉकर के लिए चार्ज 6,000 रुपए और जीएसटी होगा.
  7. बड़े शहरों या मेट्रो क्षेत्रों में एसबीआई द्वारा पेश किए जाने वाले सबसे बड़े लॉकर के लिए 12,000 रुपए और जीएसटी का भुगतान करना होगा.
  8. छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में सबसे बड़े लॉकर का चार्ज 9,000 रुपए प्लस जीएसटी होगा.

 

Related Articles

Back to top button