Finance news

SBI ने ग्राहकों के लिए जारी की चेतावनी

sbi credit card  The State Bank of India is a financial institution that may be contacted at (State Bank of India) for further information. SOVA (Malware), . स्टेट बैंक ने इस टेक्स्ट मैसेज में ग्राहकों को सलाह दी है कि वे किसी ऐप को डाउनलोड करने के लिए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें. इसके अलावा बैंक ने ये भी कहा है कि किसी भी अनाधिकारिक ऐप स्टोर कोई भी बैंकिंग ऐप डाउनलोड न करें. बताते चलें कि भारतीय स्टेट बैंक के कुल ग्राहकों की संख्या 45 करोड़ से भी ज्यादा है. देशभर में एसबीआई के 22 हजार से भी ज्यादा ब्रांच हैं.

क्या है SOVA मैलवेयर

(Trojan malware) is a threat that you should be aware of. ये मालवेयर इतना खतरनाक है कि इसे अगर एक बार इंस्टॉल कर लिया जाए तो इसे अनइंस्टॉल नहीं किया जा सकता है. यही वजह है कि स्टेट बैंक ने ग्राहकों को चेतावनी दी है कि वे किसी भी लिंक पर क्लिक करके बैंकिंग ऐप डाउनलोड न करें और न ही किसी अनाधिकारिक ऐप स्टोर से कोई बैंकिंग ऐप डाउनलोड करें.

sbi credit card   कैसे चपत लगाता है ये सोवा मैलवेयर \sजब कोई ग्राहक नेट बैंकिंग या बैंकिंग ऐप के जरिए अपने खाते में एक्सेस करते हैं तो ये मैलवेयर उनकी सभी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों को रिकॉर्ड कर लेता है. बताते चलें कि देशभर में साइबर फ्रॉड के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. सरकारों के साथ-साथ बैंक और बाकी संस्थान भी लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए समय-समय पर चेतावनी देते रहते हैं लेकिन अफसोस, इतनी कोशिशों के बावजूद इस तरह के साइबर फ्रॉड पर काबू नहीं पाया जा सका है.

Related Articles

Back to top button