धर्म

Sawan Somvar 2023: 59 दिनों का अबकी बार होगा सावन, देखें पूरी लिस्ट…

Sawan 2023: इस साल शिव की भक्ति का महिना सावन एक नहीं बल्कि दो महिने तक चलेगा. इस बार सावन एक नहीं बल्कि दो चरणों में मनाया जाएगा. इस बार सावन पहले 13 दिन यानी 4 जुलाई से 17 जुलाई तक चलेगा. इसके बाद 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिक मास मलमास रहेगा. इसके बाद 17 अगस्त को फिर से सावन शुरू हो जाएगा. यानी दो चरणों में सावन का महीना मनाया जाएगा।

सावन सोमवार की पूरी लिस्ट

  • सावन का पहला सोमवार (First Monday of Sawan): 10 जुलाई
  • सावन का दूसरा सोमवार (Second Monday of Sawan): 17 जुलाई
  • सावन का तीसरा सोमवार (Third Monday of Sawan): 24 जुलाई
  • सावन का चौथा सोमवार (Fourth Monday of Sawan): 31 जुलाई
  • सावन का पांचवा सोमवार (Fifth Monday of Sawan): 07 अगस्त
  • सावन का छठा सोमवार (Sixth Monday of Sawan):14 अगस्त
  • सावन का सातवां सोमवार (Seventh Monday of Sawan): 21 अगस्त
  • सावन का आठवां सोमवार (Eighth Monday of Sawan): 28 अगस्त

 

 

Read moreRashifal 10 June: शनिदेव की कृपा से इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, पढ़ें अपना राशिफल…

 

प्रमुख त्‍योहारों की तिथियां
Sawan 2023:श्रावण अधिमास के चलते विभिन्न त्योहारों की तिथियों में भी बदलाव आएगा. व्रत की पूर्णिमा 1 अगस्त 2023 को रहेगी. संकष्टी चतुर्थी 4 अगस्त 2023, पुरुषोत्तम मास का समापन 16 अगस्त को होगा. व्रत की पूर्णिमा, यजुर्वेदियों का उपाकर्म, रक्षाबंधन अगस्त माह के अंतिम दिनों में 30 अगस्त को होगा. ऋग्वेदियों का उपाकर्म 29 अगस्त को होगा. 31 अगस्त को मास का समापन होगा. आषाढ़ पूर्णिमा से 1 माह बाद रक्षाबंधन होता है. इस वर्ष 2 माह बाद रक्षाबंधन 30 अगस्त को होगा. बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधने आषाढ़ पूर्णिमा के बाद दो माह का इंतजार करेंगी.

Related Articles

Back to top button