Sawan 2025: सावन में घर में शमी का पौधा लगाने से मिलते हैं कई फायदे, दूर होती हैं कई समस्याएं…!

Sawan 2025 घर में शमी का पौधा लगाने और नियमित रूप से इसकी पूजा-अर्चना करने से आपको भगवान शिव और शनिदेव की कृपा मिलती है। साथ ही घर में सुख-समृद्धि में वृद्धि होने लगती है। जिस व्यक्ति पर शनि की ढैया या साढ़ेसाती चल रही है, उन्हें इस पौधे को घर में लगाने से काफी लाभ देखने को मिल सकता है।
शमी का पौधा घर में लगाने से विवाह में आ रही बाधा से भी मुक्ति मिल सकती है। इसके साथ ही वास्तु नियमों के साथ इस पौधे को लाने से आपको वास्तु दोष से भी राहत मिल सकती है
कहां लगाएं शमी का पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, शमी के पौधे को कभी घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए। इसे हमेशा घर के बाहर, जैसे कि बालकनी, छत या फिर गार्डन आदि में लगाना चाहिए। वास्तु शास्त्र में शमी का पौधा लगाने के लिए दक्षिण दिशा को सबसे उत्तम माना गया है। साथ ही इस पौधे को घर की पूर्व दिशा या फिर ईशान कोण अर्थात उत्तर-पूर्व दिशा में भी लगाया जा सकता है।
read moreBihar News: गैंग वॉर! 4 बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर मरीज को गोलि मारकर हत्या…
करें ये उपाय
Sawan 2025सावन माह में आप किसी भी शनिवार के दिन इस पौधे को अपने घर में लगा सकते हैं। इससे आपको विशेष लाभ देखने को मिलेंगे। इस बात का ध्यान रखें कि पौधे पर सीधी धूप न पड़े। इसके साथ ही जब भी आप यह पौधा लगाएं, तो इसकी जड़ में सुपारी और एक सिक्का भी दबा दें। इसी के साथ हर शनिवार को शमी के पेड़ का पूजन करें और सरसों के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा करने से शनि दशा का प्रभाव कम होता है।
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें।



