बिजनेस

Savings Account New Rules: इस बड़े प्राइवेट बैंक ने बदले Message Alert के नियम, हर ग्राहक से वसूला जाएगा एक SMS पर इतना चार्जेस

Savings Account New Rules प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने सेविंग अकाउंट और सैलरी अकाउंट से संबंधित नियमों (Savings Account New Rules) में बड़ा बदलाव किया है। एसएमएस अलर्ट के लिए अब बैंक फीस वसूलने वाला है। इस बात की जानकारी बैंक ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर दी है। हर महीने के लिए एक फ्री एसएमएस अलर्ट की लिमिट निर्धारित की गई है। इससे अधिक अलर्ट होने पर ग्राहकों को फीस भुगतान करना होगा। यह बदलाव 1 दिसंबर से लागू होने वाला है।

 

नियमों के तहत यदि एक महीने में 30 बार से अधिक एसएमएस अलर्ट होते हैं तो कस्टमर को प्रत्येक एसएमएस के लिए 0.15 रुपये भुगतान करना होगा। यह बदलाव यूपीआई, एनईएफटी, आरटीजीएस, आइएमपीएस ट्रांसफर, एटीएम विड्रोल, कैश ट्रांजैक्शन, चेक डिपॉजिट क्रेडिट ओर डेबिट कार्ड के इस्तेमाल इत्यादि सेवाओं के जुड़े एसएमएस पर लागू होगा। हालांकि कुछ खातों को इसमें शामिल नहीं किया गया है। जिसकी लिस्ट भी बैंक ने जारी की है।

 

 

इन लोगों को मिलेगी राहत

बैंक ने स्पष्ट किया है जब तक बचत या वेतन खाते में कुल मिलाकर 10,000 रूपये या उससे अधिक राशि बनी रहेगी या खाते के प्रकार के अनुसार नियमित वेतन जमा होता रहेगा। तब तक किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। इसके अलावा निजी बैंकिंग निजी, प्रीवी लीग बैंकिंग कार्यक्रम, अनिवासी खाते, कोटक आसान बचत खाता, कॉर्पोरेट वेतन कर रिफंड खाता, सार्वजनिक सेवाओं के लिए वेतन खाता, कोटक सरकारी व्यवसाय बचत खाता, प्रगति जमा, खुदरा बैंकिंग रेरा बचत खाता, फ्लोटिंग रेट लिंक्ड सेविंग स्कीम, लिमिटेड केवाईसी बचत खाता समेत कई अकाउंट या प्रोग्राम से संबंधित एसएमएस के लिए यह बदलाव लागू नहीं होगा।

 

Read more Bilaspur Rail Accident: बिलासपुर ट्रेन हादसे पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रायगढ़ समेत 5 जिलों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

 

नवंबर में बदले डेबिट कार्ड के नियम

Savings Account New Rulesकोटक महिंद्रा बैंक ने डेबिट कार्ड से जुड़े नियमों में भी बदलाव किया है। 1 नवंबर से एनुअल और इश्यूएंस शुल्क में कटौती हुई है। प्रीवी लीग ब्लैक मेटल डेबिट कार्ड के एनुअल और इश्यूएंस फीस को 5000 रुपये से घटाकर 1500 रुपये कर दिया गया है। प्रीवी लीग एलईडी डेबिट कार्ड के लिए ग्राहकों को एनुअल और इश्यूएंस फीस के रूप में 1500 रुपये का भुगतान करना होगा, जो पहले 2,500 रुपये था

Related Articles

Back to top button