देश

Saurabh Sharma Case : RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के परिजनों को ED से जुड़े मामले में स्पेशल कोर्ट से मिली जमानत,

Saurabh Sharma Case :   मध्यप्रदेश / आरटीओ के पूर्व करोड़पति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के परिजनों को ईडी से जुड़े मामले में मिली बड़ी राहत. आपको बता दे कि आज यानि 11 अप्रैल को कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान स्पेशल कोर्ट ने 10-10 लाख रुपए के बॉण्ड पर जमानत दी है. 18वें अपर सत्र एवं विशेष न्यायाधीश सचिन कुमार घोष की अदालत से 10 लाख रुपए के बॉन्ड पर जमानत मिली है. ईडी की चार्जशीट में सौरभ शर्मा, चेतन गौर समेत अन्य परिजनों के नाम थे.

Read More:Railway News: 104 किलोमीटर लंबी तिरुपति-पाकला-कटपडी रेलवे लाइन के दोहरीकरण को मिली मंजूरी, जिसकी कुल लागत1332 करोड़ रुपये है

इन्हे मिली जमानत..??

इस मामले में सौरभ की मां उमा शर्मा, जीजा विनय आसवानी, पत्नी दिव्या शर्मा और साले रोहित तिवारी को जमानत मिली है.

वहीं सौरभ और उसके सहयोगी शरद और चेतन की पेशी 5 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराई जाएगी.

ED ने किया था चालान पेश 

ईडी ने करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों के खिलाफ मंगलवार को कोर्ट में चालान पेश किया था. इसमें कार में मिला 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश सौरभ का ही बताया गया है. ईडी ने चालान में 12 आरोपी तय किए हैं. जिसमें सौरभ शर्मा, उसकी मां, पत्नी दिव्या, शरद जायसवाल, चेतन सिंह गौर के अलावा इनकी फर्में और डायरेक्टर भी शामिल हैं

 

*ऐसे बनाई है प्रॉपर्टी*

इस मामले में ईडी ने हजार पन्नों की चार्जशीट में कहा है कि सौरभ और उसके सहयोगियों द्वारा जो भी संपत्ति बनाई गई है, वह मनी लॉन्ड्रिंग के माध्यम से कमाई गई है. इसलिए इनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी बनता है. चार्जशीट में सौरभ शर्मा के जीजा रोहित तिवार, विजन हसवानी, प्यारेलाल केवट के अलावा इनकी फर्मों में शामिल अन्य लोग शामिल हैं.

Read more:Cg News: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने सौजन्य मुलाकात की

रिश्तेदारों के नाम पर करोड़ों रुपए की संपत्ति जुटाई

इस पर ईडी ने यह भी कहा कि पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा जो है वह अपने और रिश्तेदारों, सहयोगियों के नाम पर करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाई है. ईडी ने इन सबके स्वामित्व और उनके कंट्रोल की जाने वाली फर्मों, कंपनियों, सोसाइटी के नाम पर अर्जित 92.07 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्तियों को अनंतिम रूप से कुर्क किया था. इन संपत्तियों को उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने के मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के तहत कुर्क किया था.

Related Articles

Back to top button