Satna Road Accident:भीषण सड़क हादसा: यात्रियों से भरी बस पलटी, 16 लोग गंभीर रूप से घायल…

Satna Road Accident जिले के कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत पोंडी गांव के पास आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बिरसिंहपुर से सतना की ओर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार 12 यात्री घायल हो गए। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई।
Satna Road Accident: हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से खिड़कियों को तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब सामने से एक चार पहिया वाहन तेजी से आ रहा था। उसे बचाने की कोशिश में बस चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस सड़क से उतरकर पलट गई। तेज आवाज और धूल के गुबार के बीच यात्रियों की चीख-पुकार मच गई।
Satna Road Accident घटना के बाद कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां सभी का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि घायलों को गंभीर चोटें नहीं आई हैं और उनकी हालत स्थिर है। पुलिस घटना की विवेचना कर रही।