Sarkari Naukri, BSF: BSF में कॉन्स्टेबल के 3588 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन…

Sarkari Naukri, BSF : आप अगर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF)आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है. BSF ने कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के 3588 पदों पर भर्ती निकाली है और आज से ही इसके लिए अप्लाई शुरू हो गए हैं.ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर सारी डिटेल्स मौजूद हैं तो देर न करें और फटाफट प्रोसेस शुरू करें. आइए जानते हैं कि इसके लिए क्या चाहिए, कैसे अप्लाई करना है और कितनी सैलरी मिलेगी?
BSF Current Recruitment Openings: किसके लिए कितने पद?
BSF की इस भर्ती में कुल 3588 पद निकले हैं जिसमें 3406 पुरुषों के लिए और 182 महिलाओं के लिए रिजर्व हैं. ये ट्रेड्समैन की नौकरी है यानी आपको खास स्किल्स जैसे टेलर, वॉशरमैन या स्वीपर का काम करना होगा. बॉर्डर पर सुरक्षा के साथ-साथ इन जरूरी सेवाओं का भी ध्यान रखने के लिए युवाओं को मौके दिए जा रहे हैं. अगर आप मेहनती हैं और कुछ नया सीखना चाहते हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सही है.
BSF Jobs Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई?
इस नौकरी के लिए आपको कम से कम 10वीं पास होना चाहिए और जिस ट्रेड के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो उसके लिए ITI सर्टिफिकेट होना जरूरी है. उम्र की बात करें तो जनरल कैटेगरी वालों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. OBC वाले 3 साल और SC/ST वाले 5 साल की छूट पा सकते हैं तो अगर आप इन कैटेगरीज में आते हैं तो चेक कर लें कि आपकी उम्र फिट बैठती है या नहीं.इसके अलावा फिजिकल फिटनेस भी मायने रखती है.जैसे पुरुषों की ऊंचाई 165 सेमी और सीने का माप 75-80 सेमी होना चाहिए,जबकि महिलाओं की ऊंचाई 155 सेमी होनी चाहिए.सीने का माप उनके लिए लागू नहीं होती. आरक्षित वर्ग को इसमें छूट भी मिलेगी तो नियम चेक कर लें.
BSF Selection Process: सेलेक्शन कैसे होगा?
बीएसएफ में सिलेक्शन 4 स्टेप्स में होगा. पहला फिजिकल टेस्ट होगा जिसमें पुरुषों को 5 किलोमीटर दौड़ 24 मिनट में और महिलाओं को 1.6 किलोमीटर दौड़ 8.30 मिनट में पूरी करनी होगी.ये सिर्फ क्वालिफाइंग है यानी इसमें पास होना जरूरी है.दूसरा स्टेप है लिखित परीक्षा जिसमें 100 ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे और 2 घंटे का टाइम मिलेगा जो ऑनलाइन (CBT) मोड में होगी. तीसरे स्टेप में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आपको अपने सारे ओरिजिनल पेपर्स दिखाने होंगे और आखिरी में ट्रेड टेस्ट होगा जिसमें आपने जिस स्किल के लिए अप्लाई किया.उसका टेस्ट होगा.
Read more Infininx ने लॉन्च किया iPhone 16 जैसा दिखने वाला फोन, जानें कीमत और फीचर्स…
BSF Application Fees and Salary: कितनी लगेगी फीस और सैलरी क्या होगी?
Sarkari Naukri, BSF करने के लिए जनरल, OBC, और EWS कैटेगरी वाले 100 रुपये फीस देनी होगी लेकिन SC/ST और महिलाओं के लिए ये फ्री है.सिलेक्शन होने पर आपको 21,700 से लेकर 69,100 रुपये महीने की सैलरी मिलेगी जो आपकी मेहनत के हिसाब से बढ़ भी सकती है.ये पैकेज नौकरी की शुरुआत के लिए काफी अच्छा है और सरकारी जॉब होने की वजह से इसमें पेंशन वगैरह का फायदा भी मिलेगा.