देश

सरकार का बड़ा फैसला, अब तय MSP पर फसलों की खरीदी करेगी सरकार

सरकार का बड़ा फैसला, अब तय MSP पर फसलों की खरीदी करेगी सरकार

सरकार का बड़ा फैसला, अब तय MSP पर फसलों की खरीदी करेगी सरकार : हरियाणा के किसानो के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आयी है ,सरसो की खेती करने वाले किसान के पक्ष में सरकार ने बहुत ही अच्छा फैसला लिया है।

सरकार का बड़ा फैसला, अब तय MSP पर फसलों की खरीदी करेगी सरकार

हरियाणा सरकार :

राज्य के प्रमुख सचिव संजीव कौशल का कहना है कि रबी सीजन के अंतर्गत सरकार किसानों की सरसों, चना, सूरजमुखी व समर मूंग की खरीद तय MSP के अनुसार ही करेगी। साथ ही साथ  5 जिलों में मार्च से दुकानों के जरिए सस्ते दामों पर सूरजमुखी के तेल की आपूर्ति दी जाएगी।

यह भी पढ़े :www अंग्रेज़ ने जड़े हैट्रिक बल्लेबाज़ के उड़ गए होश

मुख्य सचिव ने एक बैठक में यह कहा कि इस  बार के सीजन में 50 हजार 800 मीट्रिक टन सूरजमुखी, 14 लाख 14 हजार 710 मीट्रिक टन सरसों, 26 हजार 320 मीट्रिक टन चना और 33 हजार 600 मीट्रिक टन समर मूंग की पैदावार हो सकती है।उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कारपोरेशन, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग व हैफेड मंडियों में सरसों, समर मूंग, चना और सूरजमुखी की खरीद  की तैयारियां आरंभ करने के आदेश जारी कर दिए है।

सरकार ने मार्च के आखिरी हफ्ते 5 हजार 440 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों का चना खरीदने की बात कही है और 5 हजार 650 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की खरीद शुरू होगी। एक से 15 जून तक 6760 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से सूरजमुखी की खरीदी होगी। और 15 मई से 8 हजार 558 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर मूंग की खरीद की जाएगी।

लापरवाही करने पर होगी कारवाही :

सचिव ने इस निर्णय के बाद कहा की खरीदी गई उपज का तीन दिन के अंदर भुगतान हो जाना चाहिए। साथ ही काम में लापरवाही करने वालों पर सख्त कारवाही होगी।

यह भी पढ़े :गांव में खाली पड़े खेत में करें इस पेड़ की खेती, घर बैठे आएंगे पैसे

Related Articles

Back to top button