रायगढ़

Sarangarh News सारंगढ़ में हुआ कांग्रेस नेता की हत्या पर बड़ा खुलासा,कर्जदारों ने ही किया कत्ल

Sarangarh News Big revelation on the murder of Congress leader in Sarangarh, it was the debtors who committed the murder.

Sarangarh News सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला थाना के ग्राम सिंगारपुर में कांग्रेस नेता की हुई निर्मम हत्या की गुत्थी सारंगढ़ पुलिस ने सुलझा लिया है। बताया जा रहा है मृतक कांग्रेसी नेता ब्याज देने का काम करता था, और जिन लोगों ने कांग्रेस नेता हरिराम पटेल को मौत के घाट उतारा उसमे से दो लोगों ने मृतक से ब्याज में पैसे उधार लिए थे।

बीते दिन कांग्रेस नेता हरिराम पटेल की हत्या हो गई थी। हत्या के महज 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने हत्यारों को दबोच लिया है। आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मृतक हरिराम पटेल ब्याज उधारी देने का काम करता था। आरोपी हेमानंद उर्फ गुड़डू सारथी ने बताया कि उसने हरिराम पटेल से दिनांक 12 जुलाई को 80000 रूपये ब्याज पर लिया था। जिस पर हरिराम पटेल ने प्रति 04 दिवस में 20% ब्याजदर के हिसाब से 16000 रूपये ब्याज लेना तय किया था।

अधिक ब्याज लेना बना हत्या का कारण

सारंगढ़ एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि, जांच के दौरान पता चला कि हरिराम लोगों को ब्याज पर रुपए देता था। उनसे मनमाना ब्याज वसूलता। इसके चलते कई लोग उससे नाराज थे। इस दिशा में जांच आगे बढ़ाते हुए पूछताछ शुरू की गई। कुछ संदिग्ध पकड़े गए और उनसे पूछताछ के बाद आरोपियों तक पहुंचे।

इस मामले में बरमकेला निवासी हेमानंद सारथी, गोकुल सिदार, बिकमपाली निवासी मिनेन्द्र कुमार सारथी, सरिया निवासी आत्माराम सारथी, बरमकेला निवासी राजू चौहरान और खरसिया निवासी श्रवण कुमार सारथी को गिरफ्तार किया गया है।

16 हजार रुपए लेना था ब्याज

पुलिस पूछताछ में आरोपी हेमानंद ने बताया कि, उसने हरिराम से 12 जुलाई को 80 हजार रुपए ब्याज पर लिए थे। हरिराम ने हर 4 दिन में 16 हजार रुपए ब्याज लेना तय किया था। दो किश्त में 32 हजार दे भी चुका था। 24 जुलाई को तीसरी किश्त देनी थी।

वहीं गोकुल सिदार ने बताया कि, उसने भी करीब एक साल पहले 10 हजार रुपए ब्याज में लिया था। जिसका कुछ मूल चुकाने के बाद 7500 रुपए मूल राशि के प्रतिमाह 1500 रुपए ब्याज देना पड़ रहा था। इसके चलते दोनों में हरिराम को लेकर काफी आक्रोश था।

4 साथियों को शामिल किया

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपने 4 अन्य साथियों के साथ मिलकर हरिराम की 21 जुलाई को हत्या की साजिश रची। इसके लिए ओडिशा में लोहार से धारदार हथियार बनवाया। मंगलवार देर शाम जब हरिराम बाइक पर लौट रहा था, तो रास्ते में उसे घेरकर रोक लिया। फिर हत्या कर शव छोड़कर भाग निकले।

ये सामान हुआ जब्त

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए बरमकेला, सरिया, कोतवाली, डोंगरीपाली और साइबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाई थी। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार, मोबाइल, जले हुए कपड़ों की राख बरामद कर ली गई है।

Sarangarh News आरोपी द्वारा मृतक को 02 ब्याज किश्त कुल 32000 रूपये दिया गया था। तथा दिनांक 24 जुलाई को अगला ब्याज किश्त 16000 रूपया देना था। इसी प्रकार आरोपी गोकुल सिदार ने बताया कि एक साल पहले उसने मृतक से 10000 रूपये ब्याज में राशि ली हुई थी। जिसका कुछ मूल चुकाने पश्चात 7500 रूपये मूलराशि के प्रतिमाह 1500 रूपये ब्याज देना पड़ रहा था । जिससे उक्त दोनो आरोपी अत्यंत आक्रोशित थे।

 

Related Articles

Back to top button