Sapna Chaudhary New Song: बैक टू बैक 3 जबदस्त गानों से सपना चौधरी करने जा रहीं धमाका

Sapna Chaudhary Latest Song 2022: सपना की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर हफ्ते इस हरियाणवी सिंगर का गाना रिलीज होता ही है और खूब धूम भी मचाता है लेकिन अब सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) बैक टू बैक तीन धमाकेदार गाने लेकर आ रही हैं. वो भी एक से बढ़कर एक. ये तीनों ही गाने लगातार तीन दिन रिलीज होंगे. जिनमें से एक पंजाबी फिल्म का गाना है तो दूसरा है हिंदी फिल्म के हिट गाने का हरियाणवी रीमिक्स. सपना ने इंस्टाग्राम पर इन गानों की झलक भी दिखा दी है. जो वाकई जबरदस्त है.
पंजाबी फिल्म में सपना का गाना
बॉलीवुड के बाद अब सपना पंजाबी फिल्म में नजर आने वाली हैं. वो एक पंजाबी गाने का हिस्सा होंगी जिसकी झलक हाल ही में सपना ने दिखाई थी और अब ये गाना रिलीज भी हो गया है. नेहा कक्कड़ की आवाज में ये गाना रिलीज होते ही छा गया है. जिसमें सपना के साथ पंजाबी सिंगर और एक्टर एमी विर्क भी नजर आ रहे हैं. गाना काफी पसंद किया जा रहा है. ये पहला मौका है जब सपना किसी पंजाबी फिल्म में नजर आई हैं.
बॉलीवुड गाने का हरियाणवी रीमिक्स
बॉलीवुड का हिट गाना आंख मारे तो आपने सुना ही होगा. अब इसका हरियाणवी वर्जन सुनने को तैयार हो जाइए. जी हां…और ये कमाल करने जा रही हैं सपना चौधरी. गुरुवार को उनका ‘आंख मारे’ हरियाणवी रीमिक्स रिलीज होगा. जिसकी छोटी सी झलक हरियाणवी डांसर ने पहले ही दिखा दी है.
Read more:Diwali Offers on Car: दिवाली पर 4 लाख रुपये से कम की इन कारों पर मिल रही भारी छूट
Sapna Chaudhary Latest Song 2022: सिर्फ यही नहीं सपना का बैट टू बैक तीसरा गाना भी शुक्रवार को रिलीज हो जाएगा जिसका टाइटल है नाचो नाचो. ये भी एक रीमेक सॉन्ग है. यानि हो जाइए तैयार सपना के फैंस के लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं है.



