मनोरंजन

Sanaya Kapoor: ‘तू या मैं’ का टीजर हुआ रिलीज, सनाया कपूर ने किया डेब्यू…

Sanaya Kapoor सोनम कपूर की चचेरी बहन यानी संजय कपूर-महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर आखिरकार अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। शनाया लंबे समय से अपने बॉलीवुड डेब्यू के इंतजार में थीं, जो अब आखिरकार जल्द होने वाला है। शनाया की अपकमिंग फिल्म ‘तू या मैं’ का टीजर भी जारी कर दिया गया है। ये फिल्म एक सर्वाइवल थ्रिलर है, जिसमें शनाया कपूर के साथ आदर्श गौरव मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस सर्वाइवल थ्रिलर के टीजर को सोशल मीडिया यूजर्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं शनाया की दोस्तों सुहाना खान, अनन्या पांडे और नव्या नंदा ने भी ‘तू या मैं’ के टीजर पर प्रतिक्रिया दी है।

 

 

Loading video

 

तू या मैं’ का टीजर

शैतान फेम निर्देशक बिजॉय नाम्बियार की इस फिल्म का टीजर रहस्यमयी बैकवॉटर्स में सेट है, जो रोमांस और धड़कन बढ़ाने वाले रोमांच के बीच झूलते हुए अनुभव को पेश करता है। हिमांशु शर्मा द्वारा निर्मित और अभिषेक बांदेकर द्वारा लिखित इस फिल्म की कहानी मुख्य जोड़ी की अलग-अलग सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि पर आधारित है। दर्शकों से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

 

सुहाना-अनन्या ने जाहिर की खुशी

Sanaya Kapoorसुहाना खान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘तू या मैं’ का टीजर शेयर किया है। शाहरुख खान की बेटी ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘कभी इतनी एक्साइटेड नहीं हुई। शनाया कपूर लव लव यू!!’ अनन्या पांडे ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शनाया कपूर की आने वाली फिल्म का टीजर शेयर किया और प्यार जाहिर किया। अनन्या ने लिखा- ‘इसमें बहुत सारे फेवरेट्स हैं। शनाया कपूर और आदर्श गौरव और मिस्टर क्रोक। बहुत अच्छा लग रहा है।’ नव्या नंदा ने लिखा- ‘आखिरकार!!’ इसी के साथ उन्होंने हाई-फाइव और फायर इमोजी के जरिए अपनी खुशी जाहिर की।

Related Articles

Back to top button