बिजनेस

Salary Hike Madhya Pradesh: होली से पहले लाखों कर्मचारियों को बड़ी सौगात, 2434 रुपए की वृद्धि का आदेश जारी…

Salary Hike Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश सरकार ने होली से पहले 21 लाख कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 1625 रुपए से बढ़ाकर 2434 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है. यह बढ़ोतरी मार्च 2025 से लागू होगी. हाईकोर्ट के फैसले के बाद श्रम विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि विभाग ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि श्रमिकों को 11 महीने का एरियर मिलेगा या नहीं. श्रमिक संगठनों को अप्रैल 2024 से ही बढ़े हुए वेतन और एरियर की उम्मीद है

हाईकोर्ट के फैसले के बाद आदेश जारी

हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ के फैसले के बाद श्रम विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिए हैं. हाईकोर्ट ने इस मामले में 10 फरवरी को अपना फैसला सुनाया था. कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिए थे कि वह टेक्सटाइल उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों के लिए अलग से न्यूनतम वेतन तय करे. इन उद्योगों में काम करने वाले करीब 4 लाख श्रमिकों को बढ़े हुए वेतन के लिए इंतजार करना पड़ेगा. इससे पहले हाईकोर्ट ने आउटसोर्स कर्मचारियों और मजदूरों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी की अधिसूचना के खिलाफ मप्र टेक्सटाइल मिल्स एसोसिएशन की ओर से दायर याचिका खारिज कर दी थी.

 

एरियर मिलेगा या नहीं

हालांकि, एरियर के भुगतान को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. विभाग ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि बढ़े हुए वेतन का 11 महीने का एरियर दिया जाएगा या नहीं, लेकिन श्रमिक संगठन यह मानकर चल रहे हैं कि उन्हें बढ़ा हुआ वेतन और एरियर अप्रैल 2024 से ही मिलेगा.

 

25% वृद्धि की सिफारिश

Salary Hike Madhya Pradeshबता दें कि नवंबर 2019 में न्यूनतम वेतन सलाहकार बोर्ड ने श्रमिकों के वेतन में 25% वृद्धि की सिफारिश की थी, जिसे सरकार ने 1 अप्रैल 2024 से लागू किया. इस बढ़ोतरी के बाद श्रमिकों को अप्रैल में बढ़ा हुआ वेतन मिला था. इसके बाद मध्यप्रदेश टेक्सटाइल मिल्स एसोसिएशन ने इस वेतनवृद्धि अधिसूचना को इंदौर हाईकोर्ट में चुनौती दे दी. कोर्ट ने इस पर स्टे आदेश दिया था, जिसे लगातार सुनवाई के बाद 3 दिसंबर 2024 को हटा लिया गया.

Related Articles

Back to top button