मनोरंजन

Salaar Teaser OUT: प्रभास का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज…

Salaar Teaser Out: ‘केजीएफ’ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील की अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ का टीजर जारी कर दिया गया है.  प्रभास स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म की टीजर जारी होते ही ये छा गया है. फैंस को ट्रीट देते हुए एक्शन-थ्रिलर फिल्म का टीजर 6 जुलाई, गुरुवार को सुबह 5 बजकर 12 मिनट पर जारी किया गया है.  ‘सालार’ का टीजर काफी धांसू लग रहा है. रिलीज होने के कुछ ही घंटे में ये वायरल हो गया है. टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है.

बेहद दमदार है ‘सालार’ का टीजर
सालार’ का टीजर काफी दमदार है. टीजर शुरू होते ही स्क्रीन पर एक टीनू आनंद गाड़ी पर बैठा हुआ नजर आते है. बंदूकों से लैस कई लोग उन्हें टारगेट बनाते हुए नजर आते हैं. इसके बाद गाड़ी पर बैठे हुए टीनू आनंद कहते है नो कंफ्यूजन आई एम चीता, टाइगर, एलिफेंट…वेरी डेंजरस, बट नॉट इन जुरासिक पार्क, क्योंकि उस पार्क में… ये कहकर वे चुप हो जाते हैं. इसके बाद प्रभास की दमदार एंट्री होती है जो हाथ में चाकू और राइफल लिए दुश्मनों पर कहकर बनकर टूटते हैं. प्रभास का ये खूंखार रूप देखकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं. टीजर में पृथ्वीराज सुकुमारन की झलक से ऐसा लग रहा है कि वे फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं.  सालार के टीजर ने केजीएफ की याद ताजा कर दी हैं.

सालार’ का टीजर रिलीज होते ही हुआ वायरल

ओवरऑल टीजर में मिले एक्शन की झलक ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. रिलीज होने के आधे घंटे के भीतर इसे ढाई लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे. वहीं टीजर से ये अंदाजा तो हो गया है कि ‘सालार’ फुल ऑन जबरदस्त एक्शन वाली फिल्म होगी. वहीं फिल्म में तेलुगु सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक, प्रभास के अलावा श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव और श्रिया रेड्डी भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं.

 

 

 

 

Read more West Indies के खिलाफ सीरीज के लिए इन खिलाड़ियों को मिली जगह…

 

 

 

सालार पार्ट 1: सीजफायर’ कब होगी रिलीज
Salaar Teaser Out: ‘प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सालार पार्ट 1: सीजफायर’ की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. ये फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसे तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, तमिल और हिंदी सहित 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. गौरतलब है कि प्रभास की लास्ट रिलीज फिल्म आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी थी ऐसे में ‘सालार’ से हर किसी को बड़ी उम्मीदे हैं.

 

Related Articles

Back to top button