छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Sakti News: अवैध महुआ शराब पर आबकारी वृत्त सक्ती में आबकारी टीम की बड़ी कार्रवाई

Sakti News:  सक्ती कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर और उपा. आब. स. उ. द. बिलासपुर नोहर सिंह ठाकुर व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नितिन शुक्ला के मार्गदर्शन में आज *दिनांक 16/1/25* को *वार्ड नंबर 19 सोंठी थाना सक्ती*

निवासी *पदमाबाई सतनामी पति विनोद सतनामी* के द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब का भंडारण कर ग्राहकों को महुआ शराब बेचने की मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पहले छद्म खरीददार से महुआ शराब की खरीददारी कराई गई । महुआ शराब बिक्री की पुष्टि पर छापामार कार्रवाई की गई ।काफी छानबीन के बाद पदमाबाई के कमरे में रखे *DJ के म्यूजिक बाक्स के अंदर छिपाकर रखा 2 नग बड़ी प्लास्टिक की पन्नी प्रत्येक में भरा 15 लीटर महुआ शराब और ग्राहकों को बेचने के लिए 10 नग प्लास्टिक पाउच प्रत्येक में 150 मिली महुआ शराब बरामद किया गया।इस प्रकार कुल 31.5 लीटर महुआ शराब* जप्त किया गया।

आरोपिया के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की *धारा 34 (1) क 34(2) 59* के तहत प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय से रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया।

Sakti News:   उपरोक्त कार्रवाई में आबकारी वृत्त – सक्ती प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल की टीम में आबकारी प्रधान आरक्षक रघुनाथ पैकरा, आबकारी स्टाफ भारती, और कमलेश यादव,परसराम कहरा का सराहनीय योगदान रहा.

Related Articles

Back to top button