Saiyaara Box Office Collection: ‘सैयारा’ फिल्म ने 5वें दिन मचाया गदर, कमा डाले इतने करोड़…

Saiyaara Box Office Collection: मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी म्यूजिकल-रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म ने 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इसके बाद से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म ने वीकेंड पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था। अब सोमवार और मंगलवार को भी इसके कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। कुल मिलाकर कहा जाए तो ‘सैयारा’ का जिस तरह का क्रेज लोगों में देखने को मिल रहा है, उसका असर फिल्म के कलेक्शन पर भी दिखाई दे रहा है।
‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। बतौर डेब्यू अहान पांडे ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सैयारा’ ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं मंगलवार को फिल्म ने 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर दिखाया है। आमतौर पर वीक डेज में कलेक्शन में कमी देखी जाती है लेकिन ‘सैयारा’ के मामले में ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है।
वीकेंड में किया था मोटा कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सैयारा’ ने वीकेंड पर भी अपनी कमाई से मेकर्स को मालामाल कर दिया था। फिल्म ने पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी। इसके बाद शनिवार को 26 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि रविवार को इसने बॉक्स ऑफिस पर 35.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। पांच दिनों में ‘सैयारा’ का टोटल कलेक्शन 132.25 करोड़ रुपये हो गया है।
नाइट शोज में दर्शकों की भीड़
Saiyaara Box Office Collection की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सैयारा’ के नाइट शो लगभग हाउसफुल जा रहे हैं। जहां सुबह के शो के लिए 29.90% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है, वहीं दोपहर के शोज में 52.31% और शाम के शोज में 56.96% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है। रात के शोज के लिए 71.94% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है।