Saifullah Kasuri Threat Modi Kashmir: पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड ने भारत को दी धमकी, कहा – “कान खोलकर सुन ले मोदी सरकार, वक्त आने वाला है जब दरिया, डेम से लेकर कश्मीर तक हमारा होगा…”;

Saifullah Kasuri Threat Modi Kashmir जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में अप्रैल के महीने में पाकिस्तान के आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी. इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच मई में जंग हुई और पाकिस्तान कि शिकस्त हुई. इस बीच हमले का मास्टरमाइंड लश्कर और डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कासुरी ने एक बार फिर से भारत को गीदड़भभकी दी है
सैफुल्लाह कसूरी ने क्या दी धमकी
सैफुल्लाह कसूरी ने कहा, ‘भारत सरकार कान खोलकर सुन ले और अपने जालिम समाज को भी बता दे कि वक्त आने वाला है जब यह दरिया, ये डैम और सारा जम्मू-कश्मीर हमारे होंगे. जो कुछ आज हो रहा है, उसका बदला लिया जाएगा. ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा. हम अपनी जान पर खेलेंगे और अपने वतन के हर हिस्से की रक्षा करेंगे.’ उसने आगे कहा- हम अपने वतन-ए-अज़ीज़ के इंच-इंच, जर्रे-जर्रे का तहफ़्फ़ुज़ और दिफ़ा करेंगे.’
कसूरी की धमकी के बाद एजेंसियां अलर्ट
कसूरी की धमकियों के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं. देश में आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए सभी संभावित कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही, भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज़ और कड़ी कर रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें.
कौन है सैफुल्लाह कसूरी?
Saifullah Kasuri Threat Modi Kashmirसैफुल्लाह कसूरी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहना वाला है और लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ है. कसूरी को आतंकी हाफिज सईद का करीबी माना जाता है. उसकी उम्र करीब 40-45 साल बताई जाती है और वो पिछले 20-25 सालों से आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है. कसूरी समय-समय पर भारत के खिलाफ बयान देता रहता है और पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के कार्यक्रमों में भी भाग लेता है. उसका सुरक्षा घेरा बहुत मजबूत है और उसके चारों ओर हमेशा आधुनिक हथियारों से लैस आतंकी तैनात रहते हैं.