धर्म

Sai Baba Temple: शिरडी साईं भक्तों के लिए आई खुशखबरी, 31 दिसंबर को रातभर कर सकेंगे दर्शन

Sai Baba Temple साईं बाबा के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। नए साल के स्वागत को देखते हुए 31 दिसंबर को साईं मंदिर को रातभर दर्शन के लिए खोले रखने का फैसला किया गया है। भीड़ की संभावना को देखते हुए साईं संस्थान ने विशेष तैयारी की है। 1 दिसंबर की शेजारती और 1 जनवरी की काकड़ आरती रद्द कर दी गई है। साईं संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरक्ष गाडीलकर ने इस फैसले के बारे में जानकारी दी है।

 

भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना

नए साल के स्वागत के मौके पर शिर्डी में बड़ी संख्या में साईं भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए साईबाबा संस्थान ने विशेष तैयारी की है। अधिक से अधिक भक्तों को दर्शन का लाभ मिल सके, इसके लिए 31 दिसंबर को साईं मंदिर को रातभर खुले रखने का फैसला किया गया है। साथ ही 31 दिसंबर की शेजारती और 1 जनवरी की सुबह होने वाली काकड़ आरती नहीं की जाएगी। ऐसी जानकारी साईं बाबा संस्थान की ओर से दी गई है।

 

read more IRCTC Aadhaar Link New Rule: रेलवे का नया नियम बेहद सख्त, बिना आधार कार्ड के नहीं मिलेगा टिकट, 12 जनवरी से पूरे दिन बुकिंग बंद

 

क्रिसमस की छुट्टियों और नए साल के स्वागत के अवसर पर लाखों साई भक्त शिर्डी पहुंचने की संभावना है। भक्तों की सुविधा के लिए दर्शन व्यवस्था, निवास व्यवस्था और प्रसाद भोजन व्यवस्था को लेकर साई संस्थान की ओर से विशेष उपाय किए गए हैं। वहीं भक्तों की सुरक्षा के लिए महाराष्ट्र पुलिस का अतिरिक्त बंदोबस्त शिर्डी में तैनात किया गया

Related Articles

Back to top button