देश

Saharanpur Tyre Factory Explosion: बड़ा हादसा: टायर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 2 मज़दूरों की दर्दनाक मौत, 5 लोग झुलसे..

Saharanpur Tyre Factory Explosion उत्तर प्रदेश को सहारनपुर में रविवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब टपरी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक टायर फैक्ट्री में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया. इससे पूरी फैक्ट्री में आग लग गई. इस घटना के दौरान दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई.

 

इस घटना के बाद पूरा इलाका आग की लपटों और धुएं से घिर गया. सूचना पर कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फैक्ट्री मालिक समेत पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए है. सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

 

 

कुछ दिन पहले हुआ था फैक्ट्री उद्घाटन

यह हादसा शेखपुरा इलाके की उस फैक्ट्री में हुआ, जिसका कुछ ही दिन पहले भव्य उद्घाटन हुआ था. इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी और आचार्य प्रमोद कृष्ण सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे. फैक्ट्री में पुराने टायरों से तेल निकालने का काम किया जाता था.

 

 

एसपी ने क्या कहा?

विस्फोट की सूचना मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले को लेकर एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि पांच घायल हैं. प्रारंभिक जांच में बॉयलर में अधिक दबाव या तकनीकी खराबी की खबर मिल रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

 

Read more Chhattisgarh latest news: भिलाई में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, कई युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार….

 

होगी सुरक्षा मानकों की जांच

Saharanpur Tyre Factory Explosionघटना के बाद पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया है और औद्योगिक सुरक्षा मानकों की जांच के आदेश दिए गए हैं. अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद और मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. इस घटना ने जिले में औद्योगिक सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Related Articles

Back to top button