देश

सफ़ेद किंग कोबरा की फुंफकार से मची भगदड़ , कैमरे में कैद हुयी तस्वीरें

सफ़ेद किंग कोबरा की फुंफकार से मची भगदड़ , कैमरे में कैद हुयी तस्वीरें

सफ़ेद किंग कोबरा की फुंफकार से मची भगदड़ , कैमरे में कैद हुयी तस्वीरें : किंग कोबरा को देखते ही लोगों की हालत खराब हो जाती है। क्योंकि कोबरा दुनिया के सबसे जान लेवा सांपों में से एक है। कहते हैं कि कोबरा का काटा पानी भी नहीं मांगता।

सफ़ेद किंग कोबरा की फुंफकार से मची भगदड़ , कैमरे में कैद हुयी तस्वीरें

सफ़ेद किंग कोबरा :

दरअसल, तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक सफेद रंग का कोबरा देखने को मिला। जब पब्लिक ने इस दुर्लभ कोबरा को देखा तो वह उसे देखते ही रह गए। वैसे आपने कभी सफेद रंग का कोबरा देखा है।

यह भी पढ़े :Nokia का 5000mAh बैटरी और 108MP कैमरा वाला धासु स्मार्टफोन लॉन्च , जानिए फीचर्स

रिपोर्ट के अनुसार, ‘वाइल्डलाइफ ऐंड नैचर कन्जर्वेशन ट्रस्ट’ के वॉलंटियर मोहन ने इस सांप को रेस्क्यू किया और कोयंबटूर वन विभाग को सौंप दिया, जिसे विभाग ने अनैकट्टी रिजर्व फॉरेस्ट में छोड़ दिया ताकि सांप आराम से जंगल में रह सके। सांपों के जंगल में रहने से इकोलॉजिकल बैलेंस बना रहता है।

किंग कोबरा का रंग क्यों था सफ़ेद :

मेलेनिन शरीर में एक प्रकार का पिग्मेंट है जो कि त्वचा को एक समान रंगत देता है। ये पिग्मेंट टाइरोसीन (Tyrosine) नाम के एक एमीनो एसिड से बनता है जो कि एक प्रकार प्रोटीन है। लगभग 5 फुट लंबे इस खूबसूरत सांप की त्वचा (स्किन) में मेलेनिन (Melanin) की कमी है, जिसकी वजह से उसकी त्वचा का रंग दुधिया सफेद हो गया।

यह भी पढ़े :कही आपकी मेन्टल हेल्थ ख़राब तो नहीं हो रही है इन 6 आदतों से

Related Articles

Back to top button