छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

S P संतोष सिंह के निर्देशन में अभियान निजात के तहत नाराकोटिक्स/ड्रग्स व नशे के खिलाफ राजनांदगांव पुलिस द्वारा जन-जन तक पहुंच कर लोगो को किया जा रहा है जागरूक

Prashant Tiwari नशे के जाल और दुष्परिणाम को समझना भी बेहद जरुरी हैं। क्योंकि इसने बहुतों मासूम किशोरों को अपने चंगुल में कर लिया है और इसके दुष्प्रभाव और दुष्परिणाम, दोनों ही खतरनाक हैं। इसी लिए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में अभियान निजात के तहत नशीले पदार्थ गांजा, ड्रग्स/नारकोटिक्स की रोकथाम की दिशा में एक बड़ा ही जिला स्तर पर मुहीम चलाकर थाना क्षेत्रों के चौक चौराहो, सार्वजनिक स्थानों, बाजार आदि जगहों पर दिवारों में पेटिंग एवं बैनर, पोस्टर चस्पा कर गांजा/ड्रग्स/सिलोशन एवं सिरिंज से होने वाले दुष्परिणामों से जागृत किया गया है।

S P संतोष सिंह द्वारा ‘जनदर्शन’ में आम जनता की कई शिकायतों को तुरंत किए निराकरण, राजनांदगांव की जनता ने संतोष सिंह को ऐसे किया आभार

थाना सीतागांव पुलिस द्वारा ग्राम सेंडावाही में अभियान निजात के अंतर्गत स्कुली बच्चों युवाओं व ग्रामीणों को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारें में बताकर नशीले पदार्थों से दूर रहने समझाईस दिया गया और सायबर अपराध एवं उससे बचने के तरीके, महिला संबंधी अपराध, गुड टच बेड टच, अभिव्यक्ति ऐप्स, यातायात नियमों का पालन करने समझाइश देकर सिविक एक्शन के तहत खेल सामाग्री कैरम बोर्ड, क्रिकेट किट, वालीबाल, फुटबाल वितरण किया गया।

*S P संतोष कुमार सिंह को नारकोटिक्स एवं ड्रग्स गांजा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान निजात के तहत, मिल रही है लगातार सफलता, लगभग इतने किलो गांजा के साथ पढ़ें पूरी खबर…!!!*

Related Articles

Back to top button