छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

*S P संतोष कुमार सिंह को नारकोटिक्स एवं ड्रग्स गांजा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान निजात के तहत, मिल रही है लगातार सफलता, लगभग इतने किलो गांजा के साथ पढ़ें पूरी खबर…!!!*

जिला राजनादगांव मे नारकोटिक्स एवं ड्रग्स गांजा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान *निजात के तहत खैरागढ़ पुलिस को मिली सफलता।*

 *02 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती 12000 रुपये एंव बिक्री की रकम 2000 जुमला कीमती 14000 रुपयो के साथ पकड़ा गया आरोपी*

पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री दिनेश सिन्हा के निर्देशन में जिला राजनादगांव मे चलाए जा रहे नारकोटिक्स एवं ड्रग्स तथा मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान निजात तहत मुखबीर की सूचना पर निरीक्षक नीलेश पाण्डेय के नेतृव्य मे आज दिनांक को टीम गठित कर आरोपी जितेन्द्र पटेल उर्फ जितू पिता बिसरु पटेल उम्र 23 साल वार्ड न0 18 शिवमंदिर रोड खैरागढ़ के घर रेड कार्यवाही कर उसके मकान के रेक मे एक काली रंग की थैला मे रखे 02 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती 12000 रुपये एवं बिक्री की रकम 2000 जुमला 14000 हजार रुपये को जप्त कर आरोपी को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमाक 63/2022 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर गिरप्तार की सूचना परिजन को देकर विवेचना मे लिया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आदेशानुसार ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया। *उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ सउनि मुरली सिह बघेल उप निरीक्षक सीएल जांगड़े,सउनि महेश लेझारे प्रधान आरक्षक 90 गन्नू लाल साहू प्रधान आरक्षक 671 चुन्नी लाल साहू आर0 660 डुलेश्वर साहू आर0 1364 कांता कोसरे आर0 753 मनोज उसारे महिला आरक्षक 871 शिव कुमारी जगत का सराहनीय योगदान रहा।*

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button