देश

यूक्रेन छोड़ कर भागे राष्ट्रपति जेलेंस्की

Russia Ukraine Breaking News नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के बीच सबसे बड़ी खबर ये है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की देश छोड़कर भाग गए हैं. रूस की संसद के स्पीकर ने दावा किया है कि वो पोलैंड भाग गए हैं. इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अब कीव पर बड़ा हमला नहीं होगा.

 

रूसी और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में राजधानी कीव पर कई दिनों से संकट के बादल मंडरा रहे थे. ऐसे में जेलेंस्की के देश छोड़ने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अब शायद कीव पर हमला नहीं होगा. लेकिन आपको बता दें कि इस समय यूक्रेन की राजधानी के चारों ओर रूसी सेना ने जबरदस्त घेराबंदी कर रखी है.

राष्ट्रपति जेलेंस्की की हत्या की कोशिश

Russia Ukraine Breaking News: आपको बता दें कि एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की पिछले एक सप्ताह के दौरान 3 बार हत्या की कोशिश की गई. यह दावा ब्रिटेन के अखबार ‘द टाइम्स’ ने किया है. हालांकि, ये कोशिश रूस की ही एक एजेंसी द्वारा विफल कर दी गई, क्योंकि वे रूस के हमले के खिलाफ हैं.

यह भी पढ़ें: Gold Silver Price : सोने ने बनाया महंगाई का नया र‍िकॉर्ड

यूक्रेन की तरफ से कोई जानकारी नहीं

हालांकि अब तक जेलेंस्की या फिर यूक्रेन सरकार की तरफ से इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की गई है. गौरतलब है कि वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) कई बार ये कह चुके हैं कि वो अपना देश छोड़कर नहीं भागने वाले.

9 दिनों से जारी है युद्ध

रूस पिछले 9 दिनों से यूक्रेन पर लगातार हमला कर रहा है. यूक्रेन की सेना लगातार रूस का मुकाबला कर रही है, लेकिन रूस की सेना की तादात काफी ज्यादा है. साथ ही रूस यूक्रेन की राजधानी कीव समेत तमाम शहरों पर मिसाइल अटैक कर रहा है. जिससे यूक्रेन को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. रूसी मिसाइल अटैक सबसे ज्यादा सेना के कैंपों और बेस पर हुआ है, जिसमें यूक्रेन के हजारों जवान मारे गए. वहीं यूक्रेन की तरफ से भी दावा किया गया है कि, पिछले 9 दिनों में रूस के 9 हजार से भी ज्यादा जवानों को मार गिराया है.

Related Articles

Back to top button