देश

Russia Plane Missing: फिर एक बार प्लेन हुआ क्रैश, कुछ घंटा पहले कंट्रोल रूम से संपर्क टूटा, लगभग इतने आदमी थे सवार* ..!

Russia Plane Missing: रूस से एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आ रही है। अंगारा एयरलाइंस का एक यात्री विमान उड़ान भरने के कुछ समय बाद रडार से गायब हो गया है। विमान में 50 यात्री सवार थे, जिनमें कुछ बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं। इससे मॉस्को में खलबली मच गई है।

 

उड़ान भरते ही टूटा एटीसी से संपर्क

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेन ने इरकुत्स्क शहर से उड़ान भरी थी और उसे याकूत्स्क पहुंचना था, लेकिन उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से उसका संपर्क टूट गया। कई प्रयासों के बावजूद विमान से संपर्क नहीं हो पाया है, जिससे हादसे की आशंका गहराती जा रही है।

 

Read more Anil Ambani ED Raid News: अनिल अंबानी की घर पर ED की छापेमारी, SBI ने दिया फ्रंड करार…

 

 

सर्च ऑपरेशन शुरू

Russia Plane Missing आपातकालीन मंत्रालय ने सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। फिलहाल लापता विमान की खोज के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन तैनात किए गए हैं। मौसम की खराबी और इलाके की दुर्गमता के चलते खोज अभियान में मुश्किलें आ रही हैं। सरकारी अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है या आपात लैंडिंग की गई है। पूरे देश की निगाहें अब इस मिशन पर टिकी हैं। यात्रियों के परिजनों को एयरपोर्ट पर इकट्ठा किया गया है और उन्हें लगातार जानकारी दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button