Rules for influencers: सोशल मीडिया पर ऑनलाइन कंटेंट बनाने से पहले चेक करानी होगी डिग्री, सरकार ने बनाया नया नियम

Rules for influencers सोशल मीडिया इस्तेमाल करने यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। सोशल मीडिया पर तमाम मुद्दों पर ज्ञान देने वालों के लिए नियम लागू किया है। यानी सोशल मीडिया इन्फ्लूएंशर को ‘ज्ञान’ देने के लिए आधिकारिक डिग्री या प्रोफेशनल लाइसेंस दिखाना अनिवार्य होगा।
सरकार ने ऑनलाइन कंटेंट बनाने वाले को लेकर नया नियम लागू किया है। 25 अक्टूबर 2025 से प्रभावी इन नियमों के तहत अब डॉक्टर, वकील, मेडिसिन, फाइनेंशियल एडवाइजर या टीचर बनकर सलाह देने वाले इन्फ्लुएंसर्स को अपनी आधिकारिक डिग्री या प्रोफेशनल लाइसेंस दिखाना होगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह फैसला गलत सूचनाओं पर अंकुश लगाने और जनता को झूठी या भ्रामक सलाह से बचाने के लिए बनाया गया है। अब चाइनीज ऐप्स की जिम्मेदारी होगी कि वे क्रिएटर्स की साख को सत्यापित करें और ये सुनिश्चित करें कि उनके पोस्ट में सही कंटेंट पर आधारित हो।
चीन में यह एप हैं फेमस
आपको बता दें कि चीन में WeChat सबसे लोकप्रिय सोशल मैसेजिंग साइट है और इसके 1.3 अरब यूजर्स हैं। इस एप में मैसेजिंग, पेमेंट, मिनी-ऐप्स, सोशल नेटवर्किंग सब कुछ मौजूद है। इसके अलावा चीन में टिक टॉक का चीनी वर्जन Douyin भी लोगों के बीच पसंद किया जाता है। इसे शॉर्ट वीडियो का किंग भी कहा जाता है और इसके 700 मिलियन यूजर्स हैं। इसके चीन में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo भी है। जो भारत के ट्विटर जैसा है। इसके 600 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं।
चीन ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए नया नियम क्यों लागू किया?
उत्तर: गलत सूचनाओं और फर्जी सलाह पर रोक लगाने के लिए ताकि यूजर्स को सही और भरोसेमंद जानकारी मिल सके।
नया नियम कब से लागू होगा?
उत्तर: यह नियम 25 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगा।
किन लोगों पर यह नियम लागू होगा?
Rules for influencers: उन इन्फ्लुएंसर्स पर जो डॉक्टर, वकील, टीचर, फाइनेंशियल एडवाइजर या इसी तरह के पेशे से जुड़ी सलाह देते हैं।



