बिजनेस

Rule Changes from 1st January: LPG से लेकर कार खरीदना तक हुआ महंगा… जानिए नए साल में ये 5 बड़े बदलाव

Rule Changes from 1st January : नया साल शुरू होते ही लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई नियम बदल गए हैं. 1 जनवरी 2026 से कुछ चीजें महंगी हो गई हैं, तो कुछ में थोड़ी राहत भी मिली है. LPG सिलेंडर के बढ़ें दाम, कार और इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर भी हुए महंगे. इन बदलावों का असर सीधे घर के बजट और खर्च पर पड़ने वाला है. आइए समझते हैं कि आज से क्या-क्या बदला है.

गैस सिलेंडर महंगा हो गया

 

नए साल की शुरुआत गैस की महंगाई के साथ हुई है. तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. यह वही सिलेंडर है, जो होटल, ढाबों और दुकानों में इस्तेमाल होता है. अब दिल्ली में यह सिलेंडर करीब 111 रुपये महंगा हो गया है. पहले जो सिलेंडर 1580 रुपये में मिलता था, अब उसके लिए लगभग 1690 रुपये देने होंगे. मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी दाम बढ़े हैं.

हालांकि घरों में इस्तेमाल होने वाला 14 किलो वाला गैस सिलेंडर अभी पहले जैसे ही दाम पर मिल रहा है. उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. एक राहत की बात ये है कि दिल्ली-NCR में PNG गैस थोड़ी सस्ती हुई है. IGL ने इसकी कीमत कम की है, जिससे घरों में पाइप से आने वाली गैस का बिल थोड़ा हल्का होगा.

जहां गैस महंगी हुई, वहीं फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर आई है. हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाला ईंधन सस्ता हो गया है.

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई – सभी बड़े शहरों में एयर फ्यूल के दाम घटे हैं. इससे एयरलाइंस की लागत कम होगी और आने वाले दिनों में टिकट के दाम भी कुछ कम हो सकते हैं

कार खरीदना अब ज्यादा महंगा
1 जनवरी 2026 से कई कार कंपनियों ने भारत में अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है.

इसमें हुंडई, MG, निसान जैसी कंपनियां शामिल हैं। ये बढ़ोतरी मुख्य रूप से इनपुट कॉस्ट, लॉजिस्टिक्स खर्च और करेंसी फ्लक्चुएशन की वजह से है। ज्यादातर बढ़ोतरी 2-3% तक है.

  • मर्सिडीज-बेंज: सभी मॉडल्स (C-Class, E-Class, GLC, GLE) के दाम 2% तक बढ़ गए हैं.
  • निसान इंडिया: मैग्नाइट और अन्य कारों की कीमतों में 3% तक का इजाफा हो गया है.
  • MG मोटर: हेक्टर, एस्टर और इलेक्ट्रिक कारों (ZS EV, Comet) के दाम 2% तक बढ़े.
  • रेनॉ इंडिया: क्विड, ट्राइबर और काइगर जैसी कारें अब 2% तक महंगी हुई.
  • हुंडई इंडिया: क्रेटा, वेन्यू और i20 समेत पूरी रेंज पर कीमतों में 0.6% की बढ़ोतरी हुई.
  • BYD इंडिया: एटो 3 और सील के दाम बढ़ाने का ऐलान। कितने बढ़ेंगे यह साफ नहीं है.
  • होंडा कार्स: सिटी और अमेज की कीमतों में भी बदलाव होगा। दाम कितने बढ़ेंगे यह साफ नहीं है.

मतलब साफ है कि अब वही कार लेने के लिए पहले से ज्यादा पैसा देना होगा.

ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने वाले सामान पर राहत
सरकार ने भारत से ऑस्ट्रेलिया सामान भेजने वाले कारोबारियों को बड़ी राहत दी है. अब भारत से ऑस्ट्रेलिया जाने वाले सामान पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.

यह फैसला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए व्यापार समझौते के तहत लिया गया है. इससे भारत के निर्यातकों को फायदा होगा और व्यापार बढ़ने की उम्मीद है.

 

read more Health News: लाल और सफेद शकरकंद में कौन सी सेहत के लिए है ज्यादा लाभदायक, पढ़े रंग के आधार पर इनके पोषक तत्वों में कुछ अंतर

 

 

जनवरी में बैंक ज्यादा दिन बंद रहेंगे

Rule Changes from 1st Januaryजनवरी के महीने में बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो पहले छुट्टियों की लिस्ट देख लें. इस महीने करीब 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. कभी त्योहार, कभी वीकेंड और कभी राष्ट्रीय छुट्टियों की वजह से बैंक बंद रहेंगे. हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग, UPI और मोबाइल ऐप हमेशा की तरह चलते रहेंगे.

Related Articles

Back to top button