Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
मनोरंजन

RRR को मिली बड़ी सक्सेस

 RRR film get huge success:साउथ डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर रिलीज के कई महीनों बाद भी लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म की जबरदस्त सक्सेस थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली को ‘आरआरआर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया है. एसएस राजामौली की इस जीत से उनके चाहनेवाले बेहद खुश हैं, साथ ही कई लोग काफी हैरान भी हैं.

बीते दिन शुक्रवार को न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए एसएस राजामौली ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता है. राजामौली के साथ इश रेस में स्टीवन स्पीलबर्ग, डैरेन एरोनोफ्सकी और सारा पोली भी शामिल थे. जिनका दिल राजामौली की जीत के बाद पूरी तरह से टूट गया. बता दें न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड्स को हॉलीवुड फिल्म समीक्षकों के एक पैनल द्वारा तैयार किया जाता है.

Read more:कम कीमत में लॉन्च हुआ Infinix का यह Smartphone

न्यूयार्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल के सदस्यों ने काफी रिसर्च के बाद अपने फैसले पर आते हैं. इन सदस्यों ने समाचार पत्रों, पत्रिकाओं और यहां तक कि वेबसाइटों के लिए भी काम किया है. नए साल की शुरुआत में यह संगठन एक पार्टी का आयोजन करेगा, जहां ये पुरस्कार विजेताओं को दिए जाएंगें. फिल्म के वर्ल वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने कई रिकॉर्ड तोड़कर रख दिए थे. फिल्म ने 1000 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर हर किसी को दंग कर दिया था

 RRR film get huge success:हाल ही में आरआरआर को चीनी थिएटर में रिलीज किया गया था. जिसे लोगों ने काफ पसंद भी किया. ‘आरआरआर’ को उसके वीएकफएक्स और सितारों के काम के लिए भी काफी तारीफ मिली थी. राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘आरआरआर’ ने दूसरी सर्वश्रेष्ठ फिल्म के तौर पर हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड भी जीता है.

Related Articles

Back to top button