जॉब अलर्ट

सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर!.. इतने पदों पर होगी भर्ती, आवेदन का आज अंतिम मौका

RRB Technician Recruitment 2024 

रेलवे  में नौकरी करने का सपना देख रहे लोगो के लिए बड़ी खुशखबरी. क्योंकि रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से निकाली गई टेक्नीशियन के 14 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आज आवेदन की आखिरी तिथि है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर करना है. इच्छुक उम्मीदवार जल्द कर आवेदन.

Read more:दिवाली – छठ के पहले गिर गई फ्लाइट की कीमत, जानिए किस रुट पर कितना घट गया हवाई किराया

अप्लीकेशन विंडो दोबारा ओपन 

आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती के लिए अप्लीकेशन विंडो दो अक्टूबर 2024 को दोबारा खोली गई थी. आवेदन करने क के लिए 16 अक्टूबर तक का समय दिया गया था. पहले इस भर्ती के लिए आवेदन मार्च-अप्रैल में मांगे गए थे. उस वक्त कुल रिक्त पदों की संख्या 9144 थी. लेकिन वैकेंसी बढ़ाकर 14,298 किए जाने के साथ ही अप्लीकेशन विंडो भी दोबारा ओपन की गई.

RRB Technician Recruitment 2024 

 इन पदों पर होगी भर्ती 

टेक्नीशियन ग्रेड I सिग्नल-1092
टेक्नीशियन ग्रेड III सिग्नल-8052
टेक्नीशियन ग्रेड III (वर्कशॉप एवं पीयू)-5154

 *..योग्यताए होगी..*

आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड III सिग्नल पद के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होने के साथ आईटीआई भी किया होना चाहिए.

टेक्नीशियन ग्रेड I सिग्नल पद के लिए उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/बीएससी (फिजिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स/आईटीआई) किया होना चाहिए.

Read more:PM मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, अब दिवाली से पहले कर्मियों की होगी बल्ले – बल्ले

e train

उम्र होनी चाहिए ..??

टेक्नीशियन ग्रेड I सिग्नल पद के लिए उम्र सीमा 18 से 36 साल.

टेक्नीशियन ग्रेड III सिग्नल पद के लिए उम्र सीमा 18 से 33 साल है।

RRB Technician Recruitment 2024 

कैटेगरी अनुसार उम्र में छूट..!!

* एससी/एसटी को 5 साल छूट होगी.

* ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) को तीन साल छूट होगी.

* एक्स सर्विसमैन को 3 साल से आठ साल chhut होगी.

* दिव्यांग उम्मीदवारों को 8 से 15 साल की छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क राशि :-

• RRB टेक्नीशियन भर्ती के लिए अप्लीकेशन फीस 500 रुपये है.

• जबकि आरक्षित वर्ग के लिए अप्लीकेशन फीस 250 रुपये है.

• सीबीटी टेस्ट में बैठने के बाद आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की पूरी अप्लीकेशन फीस और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों की 400 रुपये वापस कर दी जाएगी.

Read more:Cg News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के कर्मचारियों को दिया दीपावली का उपहार

त्रुटि सुधार:-

आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button