शिक्षा

RRB Recruitment 2025 : रेलवे में इन पदों पर आज से आवेदन शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई…

RRB Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने विभिन्न मंत्रालयिक और पृथक पदों पर 1000 से अधिक रिक्तियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चालू कर दी है, जिसमें पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, हिंदी में जूनियर अनुवादक और प्रयोगशाला सहायक जैसे पद शामिल हैं

इन पदों पर होगी भर्ती

RRB Recruitment 2025इस भर्ती अभियान का माध्यम से 1036 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया में जूनियर स्टेनोग्राफर, जूनियर ट्रांसलेटर, स्टाफ और वेलफेयर इंस्पेक्टर, चीफ लॉ असिस्टेंट, कुक, पीजीटी, टीजीटी, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (पुरुष और महिला), असिस्टेंट मिस्ट्रेस (जूनियर स्कूल), म्यूजिक मिस्ट्रेस, डांस मिस्ट्रेस, प्रयोगशाला सहायक (स्कूल), हेड कुक और फिंगरप्रिंट परीक्षक जैसे पदों की पेशकश की गई है

रिक्ति विवरण

 

पदोंरिक्तियां
विभिन्न विषयों के स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी)187
वैज्ञानिक पर्यवेक्षक (एर्गोनॉमिक्स और प्रशिक्षण)03
विभिन्न विषयों के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी)338
मुख्य विधि सहायक54
सरकारी वकील20
शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक (अंग्रेजी माध्यम)18
वैज्ञानिक सहायक/प्रशिक्षण02
जूनियर अनुवादक (हिंदी)130
वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक03
स्टाफ एवं कल्याण निरीक्षक59
लाइब्रेरियन10
संगीत शिक्षिका (महिला)03
विभिन्न विषयों के प्राथमिक रेलवे शिक्षक188
सहायक अध्यापिका (महिला) (जूनियर स्कूल)02
प्रयोगशाला सहायक / स्कूल07
लैब सहायक ग्रेड 3 (रसायनज्ञ और धातुकर्मी)12
कुल1036

 

Related Articles

Back to top button