RRB NTPC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करे आवेदन

RRB NTPC Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का बेहद ही सुनहरा अवसर है। दरअसल, रेलवे ने RRB NTPC अंडरग्रेजुएट लेवल पर तीन हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है। बता दें कि, इसमें आवेदन की प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू हुई थी जिसकी आखिरी तारीख 27 अक्टूबर है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया वे इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क: 2022 पद
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट: 361 पद
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट: 990 पद
ट्रेन्स क्लर्क: 72 पद
कुल खाली पद: 3445
शैक्षणिक योग्यता
इस आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा या समकक्ष परीक्षा में पास होना होगा। इसमें जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए, जबकि एसएसी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों का केवल पास होना काफी है।
आयु सीमा
इसमें आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की उम्र 1 जनवरी 2025 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष तक ही होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
RRB NTPC Recruitment 2024आवेदन करने वाले उम्मीदवार को जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये, एससी/एसटी/ दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपये और सभी महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस जमा करने होगी।