Royal Enfield Shotgun 650 की डाइमेंशन डिटेल्स आई सामने, मिलेगा दमदार इंजन के साथ जबरदस्त फीचर…
Upcoming Royal Enfield Bikes: काफी समय से चर्चा है कि रॉयल एनफील्ड, अपनी नई शॉटगन 650 को लॉन्च करने वाली है और हाल ही में दायर किए गए सरकारी होमोलॉगेशन डॉक्यूमेंट्स से इसके डाइमेंशन का अंदाजा लगाया जा रहा है. रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 नए सुपर मीटियर 650 के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है. अब, एक नए होमोलोगेशन दस्तावेज़ से पता चलता है कि शॉटगन 650, सुपर मीटियर 650 की तुलना में 90 mm कम लंबी और 70 mm कम चौड़ी होगी. इसका व्हीलबेस भी 1,500 मिमी से 35 मिमी कम होकर 1,465 मिमी हो गया है.
ऊंचाई होगी अधिक
हालांकि शॉटगन की ऊंचाई सुपर मेटियर से 50 mm अधिक है. शॉटगन को एक स्ट्रीट बाइक के रूप में पेश किया जाएगा. उम्मीद है कि शॉटगन की सीट की ऊंचाई सुपर मेटियोर की 740 मिमी सीट से अधिक होगी और इसमें सुपर मेटियोर की तुलना में अधिक क्षमता वाला रियर सस्पेंशन मिलेगा.
इंजन
नई शॉटगन में सुपर मेटियोर के समान 648cc पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, और यह उसी के समान 47hp का पॉवर भी जेनरेट करेगा. गियरिंग और इंजन ट्यूनिंग जैसे मामलों के भी समान होने की अपेक्षा की जा रही है.
Read more आलिया-रणवीर की फिल्म OTT पर हुई रिलीज, जानिए कहां फ्री में देख सकते हैं आप…
कब होगी लॉन्च
Upcoming Royal Enfield Bikesरॉयल एनफील्ड, भारत में अगले बड़े लॉन्च के तौर पर न्यू-जेन हिमालयन 450 को लाने वाली है, जिसके बारे में हाल ही में कुछ महत्वपूर्ण डिटेल्स सामने आईं हैं. हिमालयन 450 को 1 नवंबर, 2023 को लॉन्च किया जाएगा. इसकी आधिकारिक लॉन्च से पहले एक लीक होमोलोगेशन दस्तावेज़ से इसके इंजन और डाइमेंशन डिटेल्स का खुलासा हुआ है. लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इस एडवेंचर बाइक में एक नया 451.65cc लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा. जिसमें 40PS का मैक्सिमम पॉवर और लगभग 40-45Nm का टॉर्क मिलेगा.