टेक्नोलोजी

Royal Enfield Shotgun : दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई Royal Enfield Shotgun 650, इतनी है कीमत इसकी…

Royal Enfield Shotgun : रॉयल एनफील्ड ने भारतीय मार्केट में शॉटगन 650 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है. इसे कुछ हफ्तों पहले ही वैश्विक और यूएस के बाजारों में पेश किया गया था. चेन्नई बेस्ड वाहन निर्माता ने इस बाइक को दमदार इंजन के साथ उतारा है. यहां इसी के इंजन और फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

Read more: CUET UG Preparation Tips: CUET UG परीक्षा के लिए कैसे करें स्टडी, जानें यहां…

सभी वेरिएंट के दाम
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के बेस मॉडल शीट मेटल ग्रे की एक्स शोरूम प्राइस 3,59,430 रुपये है. इसके बाद शॉटगन 650 के ग्रीन ड्रिल प्लाजमा ब्लू वेरिएंट हैं, जिनकी एक्स शोरूम प्राइस 3,70,138 रुपये है. इसके बाद टॉप वेरिएंट शॉटगन 650 स्टेंसिल वाइट है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 3,73,000 रुपये है. इस पावरफुल मशीन को फ्रांस और यूके में भी लॉन्च किया गया है.

Royal Enfield Shotgun

 

इंजन और ट्रांसमिशन
लेटेस्ट लॉन्च बाइक में 648 सीसी का पेरलल एयरकूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन प्रदान किया गया है. यह इंजन 47 पीएस की अधिकतम शक्ति और 52.3 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. दावा किया गया है कि ये 22 किमी/प्रति लीटर का माइलेजन देने में सक्षम है. इसमें स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है.

 

Read more: Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में राम मंदिर से दूरी के हिसाब हो रहा है जमीन का रेट तय, जानें क्या है मामला…

लुक-डिजाइन और फीचर्स
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की लंबाई 2170 एमएम, चौड़ाई 820 एमएम और हाइट 1105 एमएम है. इस बाइक का व्हीलबेस 1465 एमएम, ग्राउंड क्लियरेंस 140 एमएम और सीट हाइट 795 एमएम है. 240 किलोग्राम वजनी इस मोटरसाइकल को ग्राहक सिंगल सीट या दोनों सीट ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं. शॉटगन 650 को स्टेंसिल वाइट, प्लाज्मा ब्लू, ग्रीन ड्रिल और शीटमेटल ग्रे जैसे 4 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Royal Enfield Shotgun :शॉटगन 650 में 13.8 लीटर का फ्यूल टैंक, 18 इंच की फ्रंट और 19 इंच की रियर व्हील, राउंड एलईडी हेडलैंप, फ्लैट हैंडलबार, यूएसडी फ्रंट फॉर्क्स, ट्विन शॉक रियर अब्जॉर्बर, दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस और ट्रिपर नैविगेशन पॉड समेत अन्य खूबियां हैं.

Related Articles

Back to top button