Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
टेक्नोलोजी

Royal Enfield लॉन्च करेगी अपनी 2 नई बाइक

Royual enfield store:रॉयल एनफील्ड घरेलू और साथ ही ग्लोबल मार्केट्स के लिए कई नई मोटरसाइकिलें विकसित कर रही है. जबकि 350 सीसी और 650 सीसी पोर्टफोलियो का विस्तार किया जाएगा, ब्रांड 450 सीसी स्पेस में मॉडलों की एक नई रेंज के साथ एंटर करेगा. नवंबर 2022 की शुरुआत में, रॉयल एनफील्ड ने मिलान, इटली में प्रमुख सुपर मीटियर 650 शोकेस की थी.

रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 की कीमतों की घोषणा अगले महीने की जाएगी और डिलीवरी फरवरी 2023 के मध्य तक शुरू होने की उम्मीद है. फ्लैगशिप क्रूजर के अलावा, रॉयल एनफील्ड दो नई 350 सीसी मोटरसाइकिल लाने की तैयारी कर रही है. आपको बता दें कंपनी भारत के सबसे पॉपुलर कार ब्रांड्स में से एक है.

Read more:पीएम मोदी ने पंत के लिए किया ट्वीट 

कैमरे में कैद  टेस्ट म्यूल

हाल ही में लॉन्च किए गए हंटर 350 के बाद चेन्नई स्थित निर्माता 2023 के मध्य तक न्यू जेन के बुलेट 350 को पेश करेगा. सभी नए बुलेट 350 के टेस्ट म्यूल को कई बार कैमरे में कैद किया गया है. यह क्लासिक, हंटर और मीटियर में पाए जाने वाले नए डबल क्रैडल फ्रेम से लैस है. इस प्रकार, इसमें आउटगोइंग मॉडल की तुलना में कम कंपन और बेहतर गतिशीलता होगी. बुलेट 350 वर्तमान में ब्रांड की सबसे सस्ती पेशकश होगी.

Royual enfield store:बात करें परफॉर्मेंस की तो यह 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर SOHC एयर- और ऑयल-कूल्ड इंजन 20.2 bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 27 Nm का पीक टॉर्क डिवेलप करेगा. इसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा. Royal Enfield अगले साल Jawa 42 Bobber और Jawa Perak को टक्कर देने के लिए Classic 350 का सिंगल-सीटर वर्जन भी पेश कर सकती है. इसमें फुटपेग्स और एक लंबा हैंडलबार सेटअप हो सकता था. 2

Related Articles

Back to top button