Rose Farming 2024: किसानो को बना देंगी करोड़पति ये गुलाब की खेती,जाने इसे करने का सही तरीका
किसानो को बना देंगी करोड़पति ये गुलाब की खेती
Rose Farming 2024: किसानो को बना देंगी करोड़पति ये गुलाब की खेती,जाने इसे करने का सही तरीका गुलाब की खेती इसलिए करना आवश्यक है फूलो की सजावट आजकल हर जगह होती है और गुलाब की खेती कम लागत में मोटा मुनाफा होता है आगे जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे
Rose Farming 2024: किसानो को बना देंगी करोड़पति ये गुलाब की खेती,जाने इसे करने का सही तरीका
Read Also: Mint cultivation: पुदीने की खेती बना देंगी करोड़पति,कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा,जाने
उन्नत किस्मों के गुलाब(improved varieties of roses)
भारत में गुलाब की पांच ऐसी उन्नत किस्में पाई जाती हैं, जिनकी खेती करके किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. इनमें अल्बा रोज , छोटा गुलाब , हाइब्रिड टी , फ्लोरिबुंडा रोज और क्लाइंबिंग रोज शामिल हैं. इन गुलाब की किस्मों में हाइब्रिड टी को सबसे ज्यादा उन्नत किस्म माना जाता है.
हाइब्रिड टी गुलाब(Hybrid Tea Roses)
गुलाब की इस किस्म में 40 से 50 पंखुड़ियां होती हैं, जो देखने में बहुत ही सुंदर लगती हैं. इसके अलावा अल्बा रोज को भी खेती के लिए अच्छी किस्म माना जाता है, इसमें हल्के गुलाबी रंग के फूल आते हैं और ये साल में सिर्फ एक बार ही खिलते हैं. इस किस्म के गुलाब गर्मियों के मौसम की शुरुआत से ही फूल देना शुरू कर देते हैं
Rose Farming 2024: किसानो को बना देंगी करोड़पति ये गुलाब की खेती,जाने इसे करने का सही तरीका
गुलाब की खेती के लिए सही महीने(Right month for rose cultivation)
किसानों को गुलाब की खेती जुलाई से अगस्त के महीनों में करनी चाहिए, ये मानसून के समय लगाए जाते हैं. कुछ महीनों बाद सितंबर और अक्टूबर के महीनों में इसकी फसल फिर से फूल देना शुरू कर देती है. गुलाब की खेती करके किसान एक हेक्टेयर से करीब 5 से 6 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. गुलाब की खेती करके किसान सालों तक मुनाफा कमा सकते हैं.