Rojgar Mela 2024: PM मोदी 12 फरवरी को युवाओं को देंगे नौकरी का तोहफा
Rojgar Mela 2024: नई दिल्ली। शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए पीएम मोदी एक बार फिर बड़ा तोहफा देने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक देश के अलग-अलग 46 स्थानों पर 12 फरवरी 2024 को रोजगार मेला लगेगा। बता दें कि रोजगार मेले के जरिए पीएम मोदी चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे।
यह रोजगार का अंतिम मेला है। इसके पहले 30 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें 51 हजार युवाओं को पीएम मोदी ने नियुक्ति पत्र सौंपे थे। 12 फरवरी अंतिम रोजगार मेला होगा। इस मौके पर सरकार अपने पक्ष में जनता को जोड़ने की कोशिश कर रही है।
युवाओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
Rojgar Mela 2024: पीएम मोदी वर्चुअल मोड में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे और इस अवसर पर वह युवाओं को डिजिटल मोड में संबोधित भी करेंगे। केंद्र सरकार का लक्ष्य था कि आम चुनाव से पहले देश भर के 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इसलिए इस मेले की शुरूआत की गई थी। चयनित युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और उसके बाद उनकी तैनाती की जाएगी।