खेल

Rohit Sharma Retirement: इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा ने क्रिकेट से संन्यास लेने का किया ऐलान…

Rohit Sharma Retirement भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। उनकी कप्तानी में भारत को घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी। इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम अच्छा नहीं कर पाई और हार मिली। तभी से उनके टीम में बने रहने को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। अब रोहित ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है। उन्होंने यह फैसला उस समय लिया है, जब भारतीय टीम आईपीएल 2025 के बाद जून में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाएगी।

 

रोहित ने खुद दी संन्यास की जानकारी

रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाई है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि सभी को नमस्कार, मैं बस यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व

सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। अब उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया है और वह सिर्फ वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। उनकी कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में जगह बनाई थी, जहां टीम इंडिया को हार मिली थी।

 

भारत के लिए 24 टेस्ट मैचों में की कप्तानी

रोहित शर्मा ने भारत के लिए 24 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली, जिसमें से 12 में भारत ने जीत दर्ज की और 9 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा तीन टेस्ट मैच ड्रॉ भी रहे। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज में हार ने उनकी कप्तानी पर ग्रहण लगाया था।

 

Read more Raigarh News: तकनीक आधारित सुधारों से रजिस्ट्री की प्रक्रिया को बना रहे सुगम, सरल और पारदर्शी -वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी…

 

भारत के लिए खेले कुल 67 टेस्ट मैच

Rohit Sharma Retirementरोहित शर्मा ने भारत के लिए साल 2013 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अपने शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों में शतक लगाए। विदेशी दौरों पर उनका प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में इतना प्रभावी नहीं रहा। इसी वजह से वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 67 टेस्ट मैचों में कुल 4301 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 12 शतक और 18 अर्धशतक निकले।

Related Articles

Back to top button