Rohit Sharma Records: रोहित शर्मा बनाएंगे अनोखा महारिकॉर्ड, क्रिकेट जगत में मच जाएगी हलचल !
Rohit Sharma Records : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 19 सितंबर से शुरू हो रही है. BCCI ने पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें 16 खिलाड़ी शामिल हैं. विराट कोहली और ऋषभ पंत पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, जो काफी समय बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह से भी सभी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है, जो टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बाद एक्शन में होंगे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी बैटिंग से कमाल का प्रदर्शन करना चाहेंगे, जो एक महारिकॉर्ड को नाम करने से सिर्फ कुछ कदम दूर हैं.
रोहित शर्मा बनाएंगे ये महारिकॉर्ड!
दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा 100 छक्के पूरे करने से सिर्फ 16 शॉट दूर हैं. उनके नाम अब तक 84 छक्के दर्ज हैं. रोहित जिस विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं उस हिसाब से भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में वह यह मुकाम हासिल कर सकते हैं. वह ऐसा करने में कामयाब हो गए तो दुनिया के पहले और इकलौता बल्लेबाज होंगे, जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 छक्के ठोके हैं. रोहित शर्मा वनडे और टी20 इंटरनेशनल में पहले ही 100 छक्कों की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
बनेंगे चौथे बल्लेबाज!
रोहित शर्मा 16 छक्के लगाने के साथ ही टेस्ट में 100 छक्कों की बड़ी उपलब्धि नाम करने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे ही बल्लेबाज होंगे. अब तक सिर्फ तीन ही खिलाड़ी ऐसा कर पाए हैं. सबसे ऊपर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स का नाम है, जो 131 छक्कों के साथ टेबल टॉपर हैं. दूसरा नाम न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम का है. उन्होंने 107 छक्कों के साथ अपना टेस्ट करियर खत्म किया. ऑस्ट्रलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 100 छक्के टेस्ट फॉर्मेट में लगाए.
T20 इंटरनेशनल में टॉपर
Rohit Sharma Records रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल फॉर्मट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट को 205 छक्कों के साथ अलविदा कहा. वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिसने इस फॉर्मेट में 200 छक्कों का आंकड़ा छुआ है. रोहित सिर्फ इस फॉर्मेट ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. 620 छक्कों के साथ उन्होंने खुद को नंबर-1 बनाया हुआ है. उन्होंने वनडे में रोहित इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. शाहिद अफरीदी (351) के बाद उनके नाम ही 331 छक्के दर्ज हैं.