Rohit Sharma: रोहित शर्मा के नाम से जाना जाएगा ये महारिकॉर्ड!

Rohit Sharma : बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर दो टेस्ट और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए आने वाली है. इसकी शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी, जिसका पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 19 से 23 सितंबर के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरे मुकाबले में दोनों टीमें कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से भिड़ेंगी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज में के महारिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. वह वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं. रोहित पहले टेस्ट मैच भी यह करिश्मा कर सकते हैं.
रोहित के निशाने पर ये महारिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले रोहित भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बनने की दहलीज पर खड़े हैं. वह इस मामले में वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ देंगे, जो अभी तक नंबर-1 बने हुए हैं. सहवाग ने 90 छक्कों के साथ इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया हुआ है. वहीं, रोहित शर्मा अब तक टेस्ट में 84 छक्के ठोक चुके हैं. ऐसे में सिर्फ 7 छक्के और लगाते ही वह भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 भारतीय
वीरेंद्र सहवाग – 90
रोहित शर्मा – 84
महेंद्र सिंह धोनी – 78
सचिन तेंदुलकर – 69
रवींद्र जडेजा – 64
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के हैं नाम
Rohit Sharma बता दें कि रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट + वनडे + टी20) में सिक्सर किंग हैं. उन्होंने 620 छक्कों के साथ इस टेबल को टॉप किया हुआ है. कोई उनके आस-पास भी नहीं हैं. वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्कों का आंकड़ा छुआ या पार किया हुआ है. दूसरे नंबर पर यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का नाम है, जो 553 छक्के ही इंटरनेशनल क्रिकेट में लगा पाए.