खेल

Rohit Sharma: टी20 में सबसे ज्यादा 6 लगाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

Rohit Sharma नागपुर. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने शुक्रवार को नागपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी, बल्कि भारतीय कप्तान ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे अधिक छक्के मारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया. आठ ओवर में 91 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार छक्के लगाने वाले भारतीय कप्तान के नाम अब टी20 क्रिकेट में 176 छक्के दर्ज हैं.

रोहित ने पहले स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को अब दूसरे स्थान पर धकेल दिया है. टी20 में सर्वाधिक छक्के मारने की लिस्ट में गप्टिल (172 छक्का) दूसरे और 124 छक्कों के साथ क्रिस गेल तीसरे स्थान पर हैं. रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली इकलौते ऐसे भारतीय बल्लेबाज है, जिन्होंने टी20 मुकाबलों में 100 से अधिक छक्के लगााए हैं. कोहली के नाम वर्तमान में इस फॉर्मेट में 104 छक्के हैं.

Read More: गुस्साए लोगों ने विधायक की गाड़ी में की तोड़फोड़,जाने क्यों किया ऐसा

रोहित, जिन्होंने 138 मैच खेले हैं, पिछले महीने ही टी20 में गप्टिल के रन टैली से आगे निकल गए थे. वे अब 3500 से अधिक टी20I रन बनाने वाले एकमात्र पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. सूजी बेट्स एकमात्र अन्य बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 में 3500 से अधिक रन बनाए हैं. डिएंड्रा डॉटिन और सोफी डिवाइन एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने 100 से अधिक टी20 छक्के लगाए हैं.

Rohit Sharma: गौरतलब है कि कप्तान रोहित शर्मा के 20 गेंद में नाबाद 46 रन की मदद से भारत ने वर्षाबाधित दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को शुक्रवार को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की. गीली आउटफील्ड के कारण मैच प्रति टीम आठ ओवर का कर दिया गया था. मैथ्यू वेड के 20 गेंद में 43 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 90 रन बनाये. जवाब में भारत ने चार विकेट खोकर 92 रन बनाये और चार गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की. दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर ही छक्का और चौका जड़कर जीत सुनिश्चित कर दी.

Related Articles

Back to top button