देश

Rode Accident : बड़ा सड़क हादसा! नेशनल हाईवे पर बस-बाइक और कार को टक्कर मार पलटा बेकाबू ट्रक, 4 लोगों की मौके पर मौत

Rode Accident:    हरियाणा / हरियाणा के करनाल जिले में एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें चार लोग अपनी जान गंवा बैठे। यह हादसा गलत दिशा में गाड़ी चलाने के कारण हुआ। घरौंडा में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर एक ट्रक ने पहले एक रोडवेज बस को टक्कर मारी, उसके बाद एक बाइक को कुचल दिया। इसके बाद ट्रक ने एक कार को भी टक्कर मारी और फिर सड़क पर पलट गया। इस घटनाक्रम में बाइक सवार और कार सवार चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया और घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

Read More: Meesho IPO: आज निवेशकों के लिए खुला Meesho का IPO, GMP आसमान पर चढ़ा GMC; पढ़ें पूरा रिव्यू

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले बाइक सवार दोनों युवकों की पहचान हो चुकी है। मृतकों में से एक, 46 वर्षीय संजीव कुमार है, जो घरौंडा के हनुमान मंदिर के पास रहता था और क्रीड विभाग में कार्यरत था। दूसरे मृतक, 40 वर्षीय विशाल, भी घरौंडा का निवासी था और ADC कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम कर रहा था। हादसे में एक दिल्ली नंबर की कार में सवार दो युवकों की भी मृत्यु हुई है, लेकिन उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।.

Read More: EPFO 3.0: लॉन्च होने जा रहा ईपीएफओ 3.0 प्लेटफॉर्म, अब एटीएम और यूपीआई से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा

*गवाहों के अनुसार*

प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे के दौरान जो देखा, उसे पुलिस को बताया। गवाह के अनुसार, ट्रक करनाल की दिशा से तेज गति से आ रहा था। यह दुर्घटना पानीपत टोल से लगभग एक किलोमीटर पहले हुई। ऐसा लगता है कि ट्रक ड्राइवर को या तो नींद की झपकी आई थी या वह शराब के नशे में था, लेकिन इस पर पुलिस जांच करेगी। ट्रक डिवाइडर को पार करते हुए तेज रफ्तार से आया और करनाल-पानीपत हाईवे पर चल रही पंजाब रोडवेज की बस से सीधे टकरा गया। जिसके बाद  ट्रक के चालक को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। जबकि, कार में फंसे दो व्यक्तियों को कार काटकर बचाया गया। टक्कर इतनी शक्तिशाली थी कि कार ट्रक के नीचे फंस गई, जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस में मौजूद एक यात्री ने बताया कि टक्कर के समय एक जोरदार झटका महसूस हुआ, लेकिन यह अच्छी बात रही कि बस पलटी नहीं, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

 

Related Articles

Back to top button