देश

Road Accident News: भीषण सड़क हादसा; 1000 फुट गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 15 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

Road Accident News  बडुल्ला ज़िले में एक बस दुर्घटना में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि इतने ही अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

 

Read More: Modi Government Relief Package: ट्रंप के 50% टैरिफ झेल रहे कारोबारियों मिलेगी राहत… मोदी सरकार जल्द ला रही है चार नई स्कीम्स…

 

Road Accident News पुलिस के अनुसार, लगभग 30 से अधिक लोग दक्षिणी श्रीलंकाई शहर तांगल्ले से पर्यटन यात्रा पर निकले थे, लेकिन बृहस्पतिवार रात स्थानीय समयानुसार करीब नौ बजे एल्ला कस्बे के पास उनकी बस 1000 फुट से अधिक गहरी खाई में गिर गई। हादसे से पहले बस की टक्कर सामने से आ रही एक जीप से हुई, जिसके बाद बस सड़क की रेलिंग से टकराई और खाई में जा गिरी।

 

मृतकों में नौ महिलाएं शामिल हैं। सभी लोग तांगाल्ले अर्बन काउंसिल (नगर परिषद) के कर्मचारी थे। न्यूजफर्स्ट वेब पोर्टल के अनुसार, हादसे के बाद सेना, पुलिस, आपदा प्रबंधन बल और स्थानीय निवासियों ने राहत और बचाव अभियान चलाया। आददेराना की खबर के अनुसार, सभी घायलों को बडुल्ला टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जाती है।

हादसा कहां हुआ?

उत्तर: श्रीलंका के उवा प्रांत के बडुल्ला ज़िले में, एल्ला कस्बे के पास।

बस में कितने लोग सवार थे?

उत्तर: लगभग 30 से अधिक लोग बस में यात्रा कर रहे थे।

 

 हादसा कैसे हुआ?

उत्तरRoad Accident News बस की टक्कर सामने से आ रही जीप से हुई और फिर बस सड़क की रेलिंग तोड़कर खाई में गिर गई।

Related Articles

Back to top button