देश

Road Accident News: भीषण सड़क हादसा….श्रद्धालुओं से भरी बस पर पलटा ट्रक, हादसे में 11 की मौत

Road Accident News उत्तरप्रदेश। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं कई लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। बताया गया कि श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस के ऊपर मौरंग-गिट्टी से लदा हुआ ट्रक पलट गया। वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद हड़कंप मच गया। हादसा शनिवार रात करीब 12 बजे का बताया जा रहा है।

दरअसल, प्राइवेट बस सीतापुर जिले से उत्तराखंड में मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी। इसी दौरान थाना खुटार थाना क्षेत्र के तिकुनिया से लगभग डेढ़ किलोमीटर स्थित गोला रोड पर पीछे से आ तेज रफ्तार गिट्टी से भरे डंपर बस के ऊपर पलट गया, जिससे 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी और क्रेन बुलवाई। इसके बाद बस और डंपर में दबे श्रद्धालुओं का रेस्क्यू किया गया। इससे पहले कुछ लोगों को खींचकर बाहर निकाला गया। वहीं, हादसे का शिकार हुए श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है जहां 10 लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए।

Road Accident News: वहीं SP अशोक कुमार मीणा ने बताया कि, हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान की जा रही है। सभी लोग सीतापुर के कमलापुर के बड़ाजेठा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। कुछ घायलों से परिजनों का फोन नम्बर लिया गया है। उन्हें सूचना दी जा रही है। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button