दर्दनाक हादसा, दो बसों की टक्कर में 4 की मौत और 1 दर्जन घायल

Road Accident News : मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र में दो बसों में आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई, जिसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई और दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे की खबर सुनते ही चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर बस में फंसे लोगों को निकालने में जुटी हुई है. दुर्घटनाग्रस्त बस बलिया से मऊ आ रही थी, तभी यह हादसा हुआ.
यूक्रेन छोड़ कर भागे राष्ट्रपति जेलेंस्की
दरअसल, हलधरपुर क्षेत्र के ग्राम के सामने दो बसों की आमने-सामने हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. इस हादस में एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस एक-दूसरे में जा घुसी थी. पुलिस प्रशासन ने किसी तरह से मशीन से कटवा कर बस को अलग किया, तब जाकर फंसे घायल लोग बाहर निकल पाए.
Road Accident News: पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों की शिनाख्त की जा रही है और उसके अनुसार पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है. यह दुखत खबर सुनकर मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, मौके पर पुलिस और मेडिकल टीम मौजूद है.